U19 World Cup: भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में जीत से किया आगाज, बांग्लादेश को 84 रन से दी मात
IND U19 vs BAN U19 भारत के 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने अच्छा शुरुआत की। पहले विकेट के लिए आशिकुर रहमान शिबली और जिशान आलम ने 38 रन जोड़े। शिबली को सौम्या पांडे ने आउट किया। वह 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जिशान को राज लिम्बानी ने 14 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम (IND U19 vs BAN U19) ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। शनिवार, 20 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में भारत ने 84 रन से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश 45.5 ओवर में 167 रन बनाकर सिमट गई।
भारत के 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने अच्छी शुरुआत की। पहले विकेट के लिए आशिकुर रहमान शिबली और जिशान आलम ने 38 रन जोड़े। शिबली को सौम्या पांडे ने आउट किया। वह 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जिशान को राज लिम्बानी ने 14 के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। चौधरी मोहम्मद रिजवान अपना खाता भी नहीं खोल सके और सौम्या पांडे का शिकार बने।
शिहाब और इस्लाम ने लड़ी लड़ाई
अरिफुल इस्लाम (41) और मोहम्मद शिहाब जेम्स (54) के बीच 118 गेंद पर 77 रन की साझेदारी हुई। इस्लाम और शिहाब जेम्स को मुशीर खान ने आउट कर भारत की जीत का रास्ता आसान कर दिया। इन दोनों के आउट होने के बाद कोई भी बांग्लादेशी बल्लेबाज ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सका। भारत की तरफ से सौम्या पांडे ने 9.5 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए। मुशीर खान ने 2 विकेट हासिल किए।सौम्या पांडे, फोटो- ICC
यह भी पढ़ें- IND U19 vs BAN U19: बीच मैदान भिड़े भारतीय कप्तान और बांग्लादेश का गेंदबाज, जमकर हुई नोकझोंक; वीडियो वायरल