Move to Jagran APP

T20I क्रिकेट के इतिहास में हुआ सबसे बड़ा उलटफेर, UAE ने रचा इतिहास, New Zealand को 7 विकेट से दी मात

दुबई इंटनरेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। यूएई की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है। यूएई के आगे कीवी टीम सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले में चारों खाने चित हुई और टीम को 7 विकेट से करारी हार का मुंह देखना पड़ा।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sat, 19 Aug 2023 11:23 PM (IST)
Hero Image
UAE vs NZ: यूएई ने दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। दुबई इंटनरेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। यूएई की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है। यूएई के आगे कीवी टीम सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले में चारों खाने चित हुई और टीम को 7 विकेट से करारी हार का मुंह देखना पड़ा।

यूएई ने रचा इतिहास

न्यूजीलैंड से मिले 143 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज आर्यंश शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए कप्तान मोहम्मद वसीम ने वृत्या अरविंद के साथ मिलकर 40 रन जोड़े। अरविंद 21 गेंदों पर 25 रन बनाने के बाद जेमिसन का शिकार बने। हालांकि, कप्तान वसीम ने एक छोर संभाला रखा और उनको आसिफ खान के रूप में बढ़िया जोड़ीदार मिला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। कप्तान वसीम महज 29 गेंदों पर 55 रन कूटने के बाद सैंटनर का शिकार बने।

हालांकि, आसिफ ने एक छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और महज 29 गेंदों पर 165 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए नाबाद 48 रन कूटे। वहीं, बेसिल हमीद 12 रन बनाकर नाबाद रहे। यूएई ने 143 रन के लक्ष्य को महज 15.4 ओवर में हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली जीत

यूएई की टीम ने इंटनरेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली जीत का स्वाद चखा है। इसके साथ ही दुबई में भी यूएई टीम की यह पहली ही जीत है। टीम का प्रदर्शन पूरे मैच में शानदार रहा। गेंदबाजी में अयान खान ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 20 रन खर्च करते हुए 3 बड़े विकेट झटके।

कीवी बल्लेबाज हुए फ्लॉप

इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड टीम का बैटिंग ऑर्डर यूएई के गेंदबाजों के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। टीम की ओर से सिर्फ मार्क चैपमैन ही लड़ाई लड़ सके और उन्होंने 46 गेंदों पर 63 रन की यादगार पारी खेली। हालांकि, उनके अलावा कीवी टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिककर नहीं खेल सका। तीन मैचों की सीरीज को अब यूएई को 1-1 से बराबर कर दिया है।