T20I क्रिकेट के इतिहास में हुआ सबसे बड़ा उलटफेर, UAE ने रचा इतिहास, New Zealand को 7 विकेट से दी मात
दुबई इंटनरेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। यूएई की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है। यूएई के आगे कीवी टीम सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले में चारों खाने चित हुई और टीम को 7 विकेट से करारी हार का मुंह देखना पड़ा।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sat, 19 Aug 2023 11:23 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। दुबई इंटनरेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। यूएई की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है। यूएई के आगे कीवी टीम सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले में चारों खाने चित हुई और टीम को 7 विकेट से करारी हार का मुंह देखना पड़ा।
यूएई ने रचा इतिहास
न्यूजीलैंड से मिले 143 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज आर्यंश शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए कप्तान मोहम्मद वसीम ने वृत्या अरविंद के साथ मिलकर 40 रन जोड़े। अरविंद 21 गेंदों पर 25 रन बनाने के बाद जेमिसन का शिकार बने। हालांकि, कप्तान वसीम ने एक छोर संभाला रखा और उनको आसिफ खान के रूप में बढ़िया जोड़ीदार मिला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े। कप्तान वसीम महज 29 गेंदों पर 55 रन कूटने के बाद सैंटनर का शिकार बने।
हालांकि, आसिफ ने एक छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और महज 29 गेंदों पर 165 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए नाबाद 48 रन कूटे। वहीं, बेसिल हमीद 12 रन बनाकर नाबाद रहे। यूएई ने 143 रन के लक्ष्य को महज 15.4 ओवर में हासिल कर लिया।WHAT A WIN! 🔥
UAE beat New Zealand by seven wickets to level the series in stunning fashion 🙌#UAEvNZ 📝: https://t.co/IFbq94Tfhb pic.twitter.com/yId7QP86b6
— ICC (@ICC) August 19, 2023
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली जीत
यूएई की टीम ने इंटनरेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली जीत का स्वाद चखा है। इसके साथ ही दुबई में भी यूएई टीम की यह पहली ही जीत है। टीम का प्रदर्शन पूरे मैच में शानदार रहा। गेंदबाजी में अयान खान ने बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 20 रन खर्च करते हुए 3 बड़े विकेट झटके।