Move to Jagran APP

UP vs RCB: हीली- देविकी की आंधी में उड़ी RCB, यूपी वॉरियर्स ने 10 विकेट से जीता एकतरफा मैच

UP Warriors vs RCB WPL 2023। महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) के आठवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स का आमना-सामना हुआ। इस मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने अपनी दूसरी जीत हासिल करते हुए आरसीबी को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Fri, 10 Mar 2023 10:39 PM (IST)
Hero Image
UP Warriors vs RCB, WPL 2023 (Photo-design)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। UP Warriors vs RCB, WPL 2023। महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) के आठवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स का आमना-सामना हुआ। इस मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने अपनी दूसरी जीत हासिल करते हुए आरसीबी को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी।

वहीं, आरसीबी टीम को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका यह फैसला उनके किसी काम नहीं आया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी टीम 19.3 ओवरों में 138 रन बनाकर ढेर हुई। इसके जवाब में यूपी ने सलामी जोड़ी के धमाकेदार प्रदर्शन के चलते 13 ओवर में बिना किसी नुकसान के 139 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया।

RCB vs UP: यूपी वॉरियर्स ने RCB को 10 विकेट से दी करारी शिकस्त

दरअसल, आरसीबी टीम के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैच में भी जारी रहा। मैच में टॉस जीतने के बाद टीम 19.3 ओवर में 138 रनों पर सिमट गई। आरसीबी टीम की तरफ से सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। एलिस पैरी ने 39 गेंद पर 52 रन बनाए। वहीं, सोफी डिवाइन ने 24 गेंद पर 36, श्रेयंका पाटिल ने 10 गेंद पर 15 और एरिन बर्न्स नौ गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुईं।

इतना ही नहीं, कप्तान स्मृति मंधाना महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौटी। इसके अलावा यूपी वॉरियर्स के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने 4-4 विकेट चटकाए, दीप्ति शर्मा को 3, तो राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक विकेट अपने नाम किया।

RCB vs UP: एलिसा हीली और देविका के बीच हुई शतकीय साझेदारी 

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम ने 13 ओवर में ही 139 रन हासिल कर लिया। यह यूपी टीम की टूर्नामेंट में दूसरी जीत रही। इस जीत के बाद यूपी टीम के महिला प्रीमियर लीग के प्वाइंट्स टेबल में तीन मैचों में चार अंक हो गए हैं। वह तीसरे पायदान पर मौजूद है।

आरसीबी के खिलाफ यूपी की तरफ से कप्तान एलिसा हीली और देविका वैद्य ने पहले विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की। हालांकि, एलिसा हीली अपने शतक जड़ने से चूक गई। वह 47 गेंद पर 96 रन बनाकर नाबाद रहीं। वहीं देविका ने 31 गेंद पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 36 रन बनाए।