USA vs BAN: T20 World Cup 2024 से पहले अमेरिका ने रचा इतिहास, बड़ा उलटफेर करते हुए बांग्लादेश को रौंदा
अमेरिका और बांग्लादेश के बीच मंगलवार को तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले दोनों टीमों के लिए तैयारी के लिहाज से यह सीरीज महत्वपूर्ण है। बांग्लादेश इस मैच में उलटफेर का शिकार हुआ जिसे अमेरिका ने तीन गेंदें शेष रहते पांच विकेट से मात दी। अमेरिका की यह जीत ऐतिहासिक रही क्योंकि उसने पहली बार बांग्लादेश को मात दी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कोरी एंडरसन (34*) और हरमीत सिंह (33*) की उम्दा पारियों के सहारे अमेरिका ने मंगलवार को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए बांग्लादेश को तीन गेंदें शेष रहते पांच विकेट से मात दी। ह्यूस्टन में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन बनाए। जवाब में अमेरिका ने 19.3 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
यह जीत अमेरिका के लिए ऐतिहासिक रही क्योंकि दोनों टीमों के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा था। अमेरिका ने बांग्लादेश पर पहली जीत दर्ज करके इतिहास रचा। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले दोनों टीमों के लिए तैयारी के लिहाज से यह सीरीज महत्वपूर्ण है। अमेरिका ने पहला मुकाबला जीता और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को ह्यूस्टन में खेला जाएगा।
यूएसए का दमदार प्रदर्शन
154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिका को स्टीवन टेलर (28) और कप्तान मोनांक पटेल (12) ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। मोनांक दुर्भाग्यशाली रहे और रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद टैलर ने एंड्रीस गौस (23) के साथ दूसरे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की। रिशाद हुसैन ने गौस तो मुस्ताफिजुर रहमान के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 के लिए बांग्लादेश की टीम का एलान, Najmul Hossain संभालेंगे कमान तो स्टार ऑलराउंडर की हुई वापसी
बांग्लादेश की वापसी
यहां से बांग्लादेश ने दमदार वापसी की और अगले 13 रन में दो विकेट झटके। मुस्ताफिजुर रहमान ने पहले स्टीवन टेलर को महमूदुल्लाह के हाथों कैच आउट कराया। फिर रहमान ने आरोन जोंस (4) को नजमुल हुसैन शांतो के हाथों कैच आउट कराया। नितीश कुमार (10) भी क्रीज पर टिक नहीं सके और शरीफुल इस्लाम का शिकार बनकर पवेलियन लौट गए।मैच विनिंग साझेदारी
यहां से कोरी एंडरसन और हरमीत सिंह ने मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और अंतिम ओवर में तीन गेंदें शेष रहते लक्ष्य पार करा दिया। कोरी एंडरसन ने 25 गेंदों में दो छक्के की मदद से नाबाद 34 रन बनाए। हरमीत सिंह ने 13 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 33 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से मुस्ताफिजुर रहमान ने दो विकेट झटके। शरीफुल इस्लाम और रिशाद हुसैन को एक-एक विकेट मिला।