T20 WC USA Vs CAN Highlights: ऐरन जोंस की तूफानी पारी के दम पर जीता अमेरिका, कनाडा को 7 विकेट से थमाई करारी शिकस्त
T20 WC USA Vs CAN: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो गया। पहले मैच में सह मेजबान अमेरिका ने कनाडा के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की। ऐरन जोंस ने 40 गेंद पर नाबाद 94 रन की पारी खेली। इस दौरान रिकॉर्ड 10 सिक्स लगाए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। T20 WC USA Vs CAN LIVE Score: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो गया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच सह-मेजबान संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और पड़ोसी देश कनाडा (Canada) के बीच खेला गया। इस मैच में अमेरिका ने एकतरफा जीत दर्ज की।
डैलस के ग्रैंड प्रायरी स्टेडियम में अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। टीम की तरफ से दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा।
नवनीत और निकोलस की फिफ्टी
सलामी बल्लेबाज नवनीत धालीवाल ने 61 रन तो निकोलस कीरटॉ ने 51 रन की पारी खेली। श्रेयस मोव्वा ने नाबाद 32 रन बनाए। अमेरिका की तरफ से तीन गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिए, जबकि दो बल्लेबाज रन आउट हुए।
जोंस और गौस की रिकॉर्ड साझेदारी
अमेरिका के दिए 194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अमेरिका की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर मे टेलर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। कप्तान मोनांक पटेल 16 रन ही बना सके। इसके बाद गौस और जोंस ने पारी को संभला।
दोनों के बीच 58 गेंद पर 131 रन की साझेदारी की। जोंस ने तेज खेलते हुए 22 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह अमेरिका के लिए सबसे तेज फिफ्टी रही। गौस 65 रन बनाकर आउट हुए। जोंस अंत तक क्रीज पर टिके रहे और नाबाद 94 रन बनाकर टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी।
T20 WC USA Vs CAN LIVE Updates:
USA Vs CAN LIVE Score: अमेरिका ने कनाडा को 7 विकेट से हराया
ऐरन जोंस की नाबाद 94 रन की पारी और ऐंड्रियस गौस के 65 रन की बदौलत अमेरिका ने एकतरफा जीत दर्ज की। कनाडा ने 194 रन का लक्ष्य दिया था। अमेरिका ने 17.4 ओवर में 197 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। जोंस ने अपनी पारी के दौरान 10 सिक्स लगाए।
USA Vs CAN LIVE Score: अमेरिका को लगा तीसरा झटका
ऐंड्रियस गौस 65 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे विकेट के लिए जोंस के साथ 131 रन की साझेदारी की। जोंस 76 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर हैं। कोरी एंडरसन क्रीज पर आएं हैं।
16 ओवर के बाद अमेरिका का स्कोर- 174/3
USA Vs CAN LIVE Score: 14वें ओवर में बने 33 रन
जेरमी गॉर्डन ने दो ओवर में 11 रन दिए थे। अपने तीसरे ओवर में 33 रन दे दिए। इस ओवर तीन छक्के और दो चौके लगे। ओवर में कुल 11 गेंद फेंकी गई। ओवर में दो नो-बॉल भी की।
14 ओवर के बाद अमेरिका का स्कोर- 159/2, गौस 64 और जोंस 63 रन बनाकर खेल रहे हैं।
USA Vs CAN LIVE Score: अमेरिका के लिए सबसे तेज फिफ्टी
गौस और जोंस की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी है। जोंस ने 22 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वह अमेरिका की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने। गौस उनका साथ दे रहे हैं। जोंस 7 सिक्स जड़ चुके हैं। दोनों के बीच 40 गेंद पर 80 रन की साझेदारी हो चुकी है।
13 ओवर के बाद अमेरिका का स्कोर- 126/2, जोंस 56 और गौस 43 रन बनाकर खेल रहे हैं।
USA Vs CAN LIVE Score: अमेरिका ने किया पलटवार
दो विकेट जल्दी गिरने के बाद अमेरिका ने पलटवार किया है। गौस और जोंस के बल्ले से चौके छक्के निकल रहे हैं। दोनों के बीच 39 रन की साझेदारी हो चुकी है। गौस 33 रन और जोंस 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।
10 ओवर के बाद अमेरिका का स्कोर- 81/2
USA Vs CAN LIVE Score: मोनांक पटेल भी लौटे पवेलियन
अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल 16 रन बनाकर आउट हुए। कनाडा को दूसरी मिली। एरेन जोंस क्रीज पर आए हैं।
8 ओवर के बाद अमेरिका का स्कोर- 48/2 गौस 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।
T20 WC USA Vs CAN: कनाडा ने कस रखा है शिकंजा
कनाडा के गेंदबाजों के आगे अमेरिका के बल्लेबाज खुलकर खेल नहीं पा रहे हैं। लगातार नेट रन रेट बढ़ता जा रहा है। मोनांक और गौस क्रीज पर हैं।
6 ओवर के बाद अमेरिका का स्कोर- 41/1, गौस 21 और मोनांक 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।
T20 WC USA Vs CAN LIVE Score: अमेरिका को लगा शुरुआती झटका
अमेरिका ने जल्दी ही अपना पहला विकेट गंवा दिया है। स्टीव टेलर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। पहले ही ओवर में कनाडा को विकेट मिला। क्रीज पर मोनांक पटेल और ग्रौस डटे हुए।
4 ओवर के बाद अमेरिका का स्कोर- 29/1
T20 WC USA Vs CAN LIVE: कनाडा की पारी हुई समाप्त
कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 194 रन बनाए। दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा। मोव्वा ने आखिर में तेज बल्लेबाजी करने हुए नाबाद 32 रन बनाए।
USA Vs CAN LIVE Score: कनाडा के पांच बल्लेबाज लौटे पवेलियन
कनाडा के पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। निकोलस 51 रन बनाकर आउट हुए। दिलप्रीत सिंह 1 रन बनाकर रन आउट हुए।
USA Vs CAN LIVE Score: कनाडा ने गंवाया तीसरा विकेट
सेट बल्लेबाज धालीवाल 61 रन बनाकर आउट हुए। कोरी एंडरसन ने अमेरिका को तीसरी सफलता दिलाई। मोव्वा बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए हैं।
16 ओवर के बाद कनाडा का स्कोर- 149/3, निकोलस कीरटॉ 45 रन बनाकर खेल रहे।
USA Vs CAN LIVE Score: धालीवाल ने जड़ा अर्धशतक
कनाडा के सलामी बल्लेबाज धालीवाल ने तेज खेलते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक जड़ दिया है। यह टी20 वर्ल्ड कप 2024 का भी पहला अर्धशतक है। धालीवाल ने 36 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
13 ओवर के बाद कनाडा का स्कोर- 112/2, धालीवाल 60 रन और निकोलस 17 रन बनाकर खेल रहे।
USA Vs CAN LIVE Score: 10 ओवर हुए समाप्त
कनाडा की पारी के 10 ओवर समाप्त हो गए हैं। टीम ने दो विकेट गंवाकर 85 रन बना लिए हैं। नवनीत धालीवाल 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं। कीरटॉ 10 रन बनाकर उनका साथ दे रहे।
USA Vs CAN LIVE Score: 8वें ओवर में कनाडा को लगा दूसरा झटका
कनाडा को दूसरा झटका लगा। परगट सिंह 5 रन बनाकर आउट हुए। नवनीत 31 रन बनाकर क्रीज पर अभी भी मौजूद हैं। धमाकेदार शुरुआत के बाद कनाडा को दो बड़े झटके लग चुके हैं। निकोलस कीरटॉ बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
8 ओवर के बाद कनाडा का स्कोर- 66/2
USA Vs CAN LIVE Score: कनाडा ने गंवाया पहला विकेट
छठे ओवर में कनाडा ने पहला विकेट गंवा दिया है। जॉनसन 23 रन बनाकर हरमीत का शिकार बने। नवनीत ने पारी का पहला सिक्स जड़ा। जॉनसन के आउट होने के बाद परगट सिंह बल्लेबाजी करने आए हैं।
6 ओवर के बाद कनाडा का स्कोर- 50/1, नवनीत 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।
T20 WC USA Vs CAN: दोनों ओपनर खेल रहे तूफानी पारी
एरेन और नवनीत के बल्ले से लगातार चौके निकल रहे हैं। कनाडा ने चौथे ओवर में 40 का स्कोर छू लिया। पांचवें ओवर में मात्र तीन रन बने। अमेरिका को अभी तक कोई भी विकेट नहीं मिला है।
5 ओवर के बाद कनाडा का स्कोर- 43/0 एरेन जॉनसन 23 और नवनीत 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।
USA Vs CAN LIVE Score: कनाडा की तेज शुरुआत
अली खान के पहले ओवर में कनाडा ने 6 रन बनाए। पहली ही गेंद पर एरेन जॉनसन ने चौका जड़ा। दूसरे ओवर में 11 रन बने। नवनीत धालीवाल ने दो शानदार चौके लगाए। तीसरे ओवर में जॉनसन ने अली की गेंद पर तीन शानदार चौके जड़े और एक चौका लेग बाई के रूप में मिला। तीसरे ओवर में 17 रन बने।
3 ओवर के बाद कनाडा का स्कोर- 34/0, जॉनसन 21, और नवनीत 7 रन बनाकर खेल रहे।
USA Vs CAN LIVE Score: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
कनाडा प्लेइंग 11: ऐरन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस कीरटॉ, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), दिलप्रीत सिंह, साद बिन जफ़र (कप्तान), निखिल दत्ता, डिलन हेलिगर, कलीम सना, जेरमी गॉर्डन
USA प्लेइंग इलेवन: स्टीवन टेलर, मोनक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), ऐंड्रियस गौस, ऐरन जोंस, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वान शाल्कविक, जसदीप सिंह, अली ख़ान और सौरभ नेत्रवलकर
T20 WC USA Vs CAN LIVE: अमेरिका ने जीता टॉस
USA के कप्तान मोनक पटेल और कनाडा के कप्तान साद बिन जफर टॉस के लिए मैदान में आ चुके हैं। USA ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया है। कनाडा पहले बल्लेबाजी करने उतरेगा।
T20 WC USA Vs CAN: टी20 वर्ल्ड कप का हुआ आगाज
टी20 वर्ल्ड कप का आगाज आज से हो गया। पहले मैच में अमेरिका के सामने कनाडा की चुनौती है। अंकड़ों की बात करें तो कनाडा पर अमेरिका का पलड़ा भारी है। दोनों देशों के बीच 7 मुकाबले खेलें गए हैं। अमेरिका ने 4 में बाजी मारी है।