Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

USA vs Canada: अमेरिका का T20 World Cup में धमाकेदार आगाज, कनाडा को रौंदकर बनाए बंपर रिकॉर्ड्स

टी20 विश्व कप 2024 में यूएसए ने धमाकेदार आगाज किया। यूएसए ने कनाडा को ओपनिंग मैच में 7 विकेट से मात दी। ये यूएसए की टी20 विश्व कप के इतिहास में तीसरा सफल रनचेज रहा। इस मेगा इवेंट के ओपनिंग मैच में अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए कनाडा की टीम ने 195 रन का स्कोर खड़ा किया।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 02 Jun 2024 11:41 AM (IST)
Hero Image
USA vs Canada, T20 WC 2024 Opening Match: यूएसए ने डेब्यू मैच में अमेरिका को धोया

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Men’s T20 World Cup 2024) का आगाज हो चुका है। डलास के क्रिकेट स्टेडियम में पहला टी20 विश्व कप 2024 का मैच कनाडा (Canada) और मेजबान अमेरिका (USA) के बीच खेला गया।

ये दोनों टीमों क टी20 विश्व कप में डेब्यू मैच था, जिसमें अमेरिका ने धमाकेदार शुरुआत की और कनाडा को 7 विकेट से धूल चटाई। पहले बैटिंग करते हुए कनाडा की टीम ने 5 विकेट गंवाकर 194 रन बनाए। इसके जवाब में एंड्रीज गोज और आरोन जोन्स की शतकीय साझेदारी के दम पर अमेरिका ने 17.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। कनाडा बनाम अमेरिका के डेब्यू मैच में रिकॉर्ड्स का अंबार लगा। आइए डालते है इन रिकॉर्ड्स पर एक नजर।

USA vs Canada, T20 WC 2024 Opening Match: यूएसए ने डेब्यू मैच में अमेरिका को धोया

टी20 विश्व कप 2024 में यूएसए ने धमाकेदार आगाज किया। यूएसए ने कनाडा को ओपनिंग मैच में 7 विकेट से मात दी। ये यूएसए की टी20 विश्व कप के इतिहास में तीसरा सफल रनचेज रहा। इस मेगा इवेंट के ओपनिंग मैच में अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए कनाडा की टीम ने 195 रन का स्कोर खड़ा किया। कनाडा की टीम की तरफ से नवनीत धाईवाल ने 44 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा निकोलस किर्टन के बल्ले से 51 रन की पारी निकली।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: एक ओवर में 11 गेंद फेंककर शर्मसार हुआ कनाडा का गेंदबाज, स्टुअर्ट ब्राड के बाद ऐसा करने वाला बना दूसरा खिलाड़ी

इसके जवाब में अमेरिका की टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने अपने शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए थे, लेकिन एंड्रीस गोस और आरोन जोन्स के बीच शतकीय साझेदारी हुई और दोनों ने इस मैच को पलटकर रख दिया। एंड्रीस के बल्ले से 65 रन निकले, जबकि आरोन जोन्स ने नाबाद 94 रन की पारी खेली, जिसमें 10 छक्के शामिल रहे। आरोन ने 10 छक्के जड़े और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 235 का रहा। इन दोनों की तूफानी पारियों के दम पर अमेरिका ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।

टी20 विश्व कप के इतिहास में सबसे सफल रन चेज

1. इंग्लैंड (230 रन चेज)- साउथ अफ्रीका के खिलाफ- 2016

2. साउथ अफ्रीका (206 रन चेज)- वेस्टइंडीज के खिलाफ- 2007

3. यूएसए- (195 रन चेज)- कनाडा के खिलाफ- 2024

4. वेस्टइंडीज (193 रन चेज)- मुंबई के खिलाफ- 2016

5. ऑस्ट्रेलिया (192 रन चेज)- पाकिस्तान के खिलाफ- 2010

T20I में USA द्वारा सफल रन चेज

195 (यूएसए बनाम कनाडा, डलास 2024)

169 यूएसए बनाम कनाडा, ह्यूस्टन 2024)

155 यूएसए बनाम जर्सी, बुलावायो 2022)

154 (यूएसए बनाम बांग्लादेश ह्यूस्टन 2024)

T20I में संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

131 रन- एंड्रीस गोज और आरोन जोन्स, डलास 2024

110 रन- एस मोदानी और गजानंद सिंह, लॉडरहिल 2021

104रन- एम पटेल और एस टेलर, ह्यूस्टन 2024

104 रन- एन कुमार और सी एंडरसन, ह्यूस्टन 2024

आरोन जोन्स ने की क्रिस गेल क बराबरी

टी20 विश्व कप में एक मैच में 10 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम रहा, लेकिन अमेरिका की तरफ से आरोन जोन्स ने कनाडा के खिलाफ खेले गए विश्व कप 2024 के ओपनिंग मैच में 10 छक्के जड़कर उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। साल 2007 विश्व कप में गेल ने अफ्रीका के खिलाफ 117 रन की पारी के दौरान 10 सिक्स मारे थे।

T20 World Cup के इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज

टी20 विश्व कप में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने का अनचाहा रिकॉर्ड कनाडा के जेरेमी गॉर्डन के नाम दर्ज हो गया है। अमेरिका के खिलाफ कनाडा के जेरेमी ने ये रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया। उन्होंने 14वें ओवर में कुल 11 गेंद फेंकी, जिसमें तीन वाइड और दो नो बॉल रही। इस दौरान उनके ओवर में तीन छक्के, दो चौके आए और कुल 32 रन अमेरिका के बैटर्स ने बटोरे। जेरेमी ने इस तरह टी20 विश्व कप का सबसे महंगा ओवर फेंका।उनसे पहले नंबर स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम है, जिन्होंने युवराज सिंह से लगातार छह गेंदों में छह छक्के खाकर 36 रन लुटाए थे।

एसोसिएट टीम के पहले बैटर बने आरोन जोन्स

बता दें कि टी20 विश्व कप के एक मैच में आज तक कोई भी एसोसिएट टीम के किसी बैटर ने 10 छक्के नहीं मारे, लेकिन आरोन जोन्स ने यह कारनामा किया।