T20 WC USA vs IND Highlights: भारत ने अमेरिका को रौंदकर सुपर-8 में पक्की की जगह, अर्शदीप-सूर्या रहे जीत के हीरो
टी20 विश्व कप 2024 के 25वें मुकाबले में बुधवार को भारतीय टीम का सामना मेजबान अमेरिका से हुआ। भारतीय टीम ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सुपर 8 में पहुंच गई है। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भारत की जीत के हीरो रहे। उन्होंने 4 ओवर में 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 के 25वें मुकाबले में बुधवार को भारतीय टीम ने मेजबान अमेरिका को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर ली है। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 110 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 10 गेंद शेष रहते मुकाबले में को अपने नाम किया। अर्शदीप सिंह जीत के हीरो रहे।
अर्शदीप सिंह ने चटकाए 4 विकेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका की शुरुआत खराब रही। अर्शदीप सिंह ने पहली ही गेंद पर शायन जहांगीर का विकेट चटकाया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने एंड्रीज गौस का शिकार किया। गौस ने 5 गेंदों पर 2 रन बनाए। इसके बाद कप्तान आरोन जोन्स ने 11, स्टीवन टेलर ने 24, नितीश कुमार ने 27 रन, कोरी एंडरसन ने 12, हरमीत सिंह ने 10 रन और जसदीप सिंह ने 2 रन बनाए। शैडली वान शल्कविक 11 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट झटके। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 2 और अक्षर पटेल ने 1 विकेट अपने नाम किया।
सूर्यकुमार ने ठोका अर्धशतक
111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक की बदौलत 10 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। टीम इंडिया की शुरुआत भी खराब रही। विराट कोहली का खाता नहीं खुला। साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने 3 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 20 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव 49 गेंदों पर 50 रन और शिवम दुबे 35 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे। अमेरिका की ओर से सौरभ नेत्रावलकर को 2 सफलताएं मिलीं। इसके अलावा अली खान ने 1 विकेट चटकाया।
T20 WC USA vs IND LIVE Score: भारत का तीसरा विकेट गिरा
भारतीय टीम का तीसरा विकेट गिर गया है। अली खान ने ऋषभ पंत को बोल्ड किया। उन्होंने 20 गेंदों पर 18 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया।
T20 WC USA vs IND LIVE Score: भारत का दूसरा विकेट गिरा
भारतीय टीम को रोहित शर्मा के रूप में दूसरा झटका लगा। रोहित ने 6 गेंदों पर 3 रन बनाए। सौरभ नेत्रावलकर ने उन्हें अपना शिकार बनाया।
T20 WC USA vs IND LIVE Score: विराट कोहली का नहीं खुला खाता
पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर भारतीय टीम को पहला झटका लगा। सौरभ नेत्रावलकर ने विराट कोहली का विकेट चटकाया। विराट गोल्डन डका का शिकार हुए।
T20 WC USA vs IND LIVE Score: अमेरिका का 8वां विकेट गिरा
आखिरी गेंद पर जसदीप सिंह रन आउट हुए। उन्होंने 7 गेंदों पर 2 रन बनाए। अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन बनाए। ऐसे में भारत को जीत के लिए 111 रनों की दरकार है।
T20 WC USA vs IND LIVE Score: अमेरिका का 7वां विकेट गिरा
अर्शदीप सिंह ने भारत को एक और सफलता दिलाई। उन्होंने हरमीत सिंह को अपना शिकार बनाया। सिंह ने 10 गेंदों पर 10 रन बनाए।
T20 WC USA vs IND LIVE Score: कोरी एंडरसन लौटे पवेलियन
अमेरिका का छठा विकेट गिर गया है। हार्दिक पांड्या ने खतरनाक नजर आ रहे कोरी एंडरसन का विकेट झटका। कोरी ने 12 गेंदों पर 14 रन की पारी खेली।
T20 WC USA vs IND LIVE Score: अमेरिका की आधी टीम लौटी पवेलियन
अमेरिका का 5वां विकेट गिर गया है। अर्शदीप सिंह की गेंद पर सिराज ने नितीश कुमार का बेहतरीन कैच लपका। नितीश ने 23 गेंदों पर 27 रन बनाए।
T20 WC USA vs IND LIVE Score: अमेरिका को लगा चौथा झटका
अमेरिका का चौथा विकेट गिर गया है। अक्षर पटेल ने सलामी बल्लेबाज स्टीवन टेलर को बोल्ड किया। टेलर ने 30 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली।
T20 WC USA vs IND LIVE Score: 10 ओवर का खेल खत्म
10 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। अमेरिका का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 42 रन है। नितीश कुमार 8 और स्टीवन टेलर 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
T20 WC USA vs IND LIVE Score: अमेरिका का तीसरा विकेट गिरा
अमेरिका का तीसरा विकेट गिर गया है। हार्दिक पांड्या ने कप्तान आरोन जोन्स को सिराज के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने 22 गेंदों का सामना किया और 11 रन बनाए।
T20 WC USA vs IND LIVE Score: 5 ओवर का खेल समाप्त
5 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। अमेरिका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 17 रन है। स्टीवन टेलर और आरोन जोन्स क्रीज पर मौजूद हैं।
T20 WC USA vs IND LIVE Score: अमेरिका का दूसरा विकेट गिरा
अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम को पहले ही ओवर में 2 सफलताएं दिला दी हैं। ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने एंड्रीज गौस का विकेट चटकाया। गौस ने 5 गेंदों पर 2 रन बनाए।
T20 WC USA vs IND LIVE Score: भारतीय टीम को मिली पहली सफलता
अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम को पहली ही गेंद पर सफलता दिलाई। उन्होंने शायन जहांगीर को LBW आउट किया।
T20 WC USA vs IND LIVE Score: अमेरिका की प्लेइंग 11
अमेरिकी टीम: स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर, एंड्रीज गौस (विकेटकीपर), आरोन जोन्स (कप्तान), नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वान शल्कविक, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान।
T20 WC USA vs IND LIVE Score: भारत की प्लेइंग 11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
T20 WC USA vs IND LIVE Score: भारतीय टीम ने जीता टॉस
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
T20 WC USA vs IND LIVE Score: अमेरिका के लिए बुरी खबर
मैच से पहले अमेरिका के लिए बुरी खबर सामने आई है। चोट के कारण भारत के खिलाफ मोनांक पटेल कप्तानी नहीं कर रहे हैं। उनकी जगह आरोन जोन्स टीम की कमान संभालते नजर आएंगे।
T20 WC USA vs IND LIVE Score: विजयी रथ पर सवार है अमेरिका
टी20 विश्व कप 2024 में अमेरिका टीम अब तक विजयी रथ पर सवार है। USA ने अपने पहले मैच में कनाडा को 7 विकेट से हराया था। अमेरिका और पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच टाई रहा था। सुपर ओवर में अमेरिका ने पाकिस्तान को पटखनी दी थी।
T20 WC USA vs IND LIVE Score: भारतीय टीम ने जीते दोनों मुकाबले
टी20 विश्व कप 2024 के अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था। इसके बाद टीम इंडिया ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 6 रन से मात दी थी।
T20 WC USA vs IND LIVE Score: भारतीय टीम की नजर सुपर 8 पर
टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम ने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है। एक और जीत टीम को सुपर 8 में एंट्री दिला सकती है।
T20 World Cup 2024, USA vs IND Live: यूएसए से भारत की टक्कर
टी20 विश्व कप 2024 के 25वें मैच में भारतीय टीम का सामना अमेरिका से होना है। ये मैच रात 8 बजे से शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले टॉस का सिक्का उछाला जाएगा।