T20 WC USA vs SA Highlights: साउथ अफ्रीका ने अमेरिका को 18 रन से हराया, सुपर-8 में दर्ज की पहली जीत
T20 WC USA vs SA Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज से सुपर 8 के मुकाबलों का आगाज हुआ। पहले मैच में अमेरिकी टीम की टक्कर साउथ अफ्रीका हुई। यह मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अमेरिका को 18 रन से मात देकर जीत के साथ सुपर 8 का आगाज किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब ग्रुप स्टेज के मुकाबले समाप्त हो चुके हैं। सुपर 8 के पहले मैच में बुधवार को अमेरिका टीम का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ। एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने अमेरिका को 18 रन से हराया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 194 रन बनाए। क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्यादा 74 रन की पारी खेली। उनके अलावा एडेन मार्कराम ने 46, हेनरिक क्लासेन ने नाबाद 36 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 20 रन बनाए।
जवाब में अमेरिकी टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी। एंड्रीज गौस ने सबसे ज्यादा 80 रन की पारी खेली। उनके अलावा हरमीत सिंह ने 38 और स्टीवन टेलर ने 24 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने 3 शिकार किए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी।
संयुक्त राज्य अमेरिका: शायन जहांगीर, स्टीवन टेलर, एंड्रीज गौस (विकेटकीपर), आरोन जोन्स (कप्तान), नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्टुश केनजिगे, अली खान, सौरभ नेत्रावलकर।
T20 WC USA vs SA LIVE Score: अमेरिका को लगा छठा झटका
अमेरिका का छठा विकेट गिर गया है। हरमीत सिंह ने 22 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के भी ठोके।
T20 WC USA vs SA LIVE Score: अमेरिका को लगा 5वां झटका
अमेरिका की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। शायन जहांगीर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 9 गेंदों पर 3 रन बनाए। तबरेज शम्सी ने उनका विकेट चटकाया।
T20 WC USA vs SA LIVE Score: अमेरिका को चौथा झटका लगा
अमेरिकी टीम के 4 विकेट गिर गए हैं। एनरिक नॉर्टजे ने कोरी एंडरसन को बोल्ड किया। एंडरसन ने 12 गेंदों पर 12 रन की पारी खेली।
T20 WC USA vs SA LIVE Score: अमेरिका को लगा तीसरा झटका
195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिका टीम लड़खड़ा गई है। कप्तान आरोन जोन्स ने 5 गेंदों का सामना किया और वह खाता तक नहीं खोल सके।
T20 WC USA vs SA LIVE Score: अमेरिका का दूसरा विकेट गिरा
195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिका टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। स्टीवन टेलर के बाद अब नितीश कुमार भी अपना विकेट गंवा बैठे हैं। उन्होंने 6 गेंदों पर 8 रन बनाए।
T20 WC USA vs SA LIVE Score: अमेरिका का पहला विकेट गिरा
195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिका टीम को चौथे ओवर में पहला झटका लगा। स्टीवन टेलर 14 गेंदों पर 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कगिसो रबाडा ने उनका शिकार किया।
T20 WC USA vs SA LIVE Score: दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा
दक्षिण अफ्रीका को एक और बड़ा झटका लगा है। कप्तान एडेन मार्कराम अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 32 गेंदों पर 46 रन की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया।
T20 WC USA vs SA LIVE Score: 2 गेंदों पर गिरे 2 विकेट
13वें ओवर की दूसरी गेंद पर हरमीत सिंह ने क्विंटन डी कॉक का शिकार किया। अगली ही गेंद पर उन्होंने डेविड मिलर को कॉट एंड बोल्ड आउट किया। मिलर का खाता तक नहीं खुला और वह गोल्डन डक का शिकार हुए।
T20 WC USA vs SA LIVE Score: दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा
दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। शानदार बल्लेबाजी कर रहे क्विंटन डी कॉक शतक से चूक गए। उन्होंने 40 गेंदों पर 74 रन की पारी खेली। इस दौरान 7 चौके और 5 छक्के लगाए।
T20 WC USA vs SA LIVE Score: दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा
साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और टीम को तीसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ने 11 गेंदों पर 11 रन बनाए। सौरभ नेत्रावलकर ने उन्हें पवेलियन भेजा।
T20 WC USA vs SA LIVE Score: अमेरिका ने जीता टॉस
अमेरिका की ओर से एरोन जोन्स टॉस के लिए मैदान पर आए। उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ऐसे में साउथ अफ्रीकी टीम पहले बल्लेबाजी करती नजर आएगी।
T20 WC USA vs SA LIVE Score: साउथ अफ्रीका ने लगाया जीत का चौका
ग्रुप स्टेज में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन उम्दा रहा। टीम ने अपने सभी 4 मैच जीते। दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 6 विकेट से, नीदरलैंड्स को 4 विकेट से, बांग्लादेश को 4 रन से और नेपाल को 1 रन से मात दी।
T20 WC USA vs SA LIVE Score: ग्रुप स्टेज में प्रदर्शन
ग्रुप स्टेज में अमेरिका ने 2 मैच जीते, 1 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और 1 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। अमेरिका ने अपने पहले मैच में कनाडा को 7 विकेट से हराया था। दूसरे मैच में मेजबान टीम ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को रौंदकर सभी को चौंकाया। इसके बाद उन्हें भारतीय टीम के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। अमेरिका और आयरलैंड के बीच खेला गया मुकाबला रद्द हो गया था।