Move to Jagran APP

WI vs ENG 1st ODI: बारिश से प्रभावित मैच में एविन लुईस का आया तूफान, वेस्‍टइंडीज ने DLS के आधार पर इंग्‍लैंड को पहले वनडे में रौंदा

वेस्टइंडीज की टीम के एविन लुईस की पारी के दम पर इंग्लैंड के खिलाफ टीम ने 8 विकेट के अंतर से जीत दर्ज की। पहले वनडे मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज फेल रहे। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 209 रन बनाए। इविन लुईस के 94 रनों की मदद से वेस्टइंडीज ने डकवर्थ लुईस नियम से मैच को आसानी से जीत लिया।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Fri, 01 Nov 2024 09:26 AM (IST)
Hero Image
WI vs ENG 1st ODI: वेस्टइंडीज की जीत के हीरो रहे एविन लुईस
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। WI vs ENG 1st ODI: वेस्टइंडीज के धाकड़ बैटर एविन लुईस ने एक शानदार प्रदर्शन करते हुए 94 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में एविन लुईस की पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की। बारिश से प्रभावित एकदिवसीय मैच में विंडीज टीम ने 8 विकेट से इंग्लैंड को रौंदकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। एंटीगुआ में गुरुवार यानी 31 अक्टूबर को यह मैच खेला गया, जिसमें लुईस ने श्रीलंका के दौरे से अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा।

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज के पहले मैच में हराया। इंग्लैंड के बल्लेबाज फेल रहे और पहले खेलते हुए 209 रन बनाए। वेस्टइंडीज की टीम 157 रन ही बना सकी। इस तरह इविन लुईस के 94 रनों की मदद से वेस्टइंडीज ने डकवर्थ लुईस नियम से मैच को आसानी से हासिल किया।

WI vs ENG 1st ODI: वेस्टइंडीज की जीत के हीरो रहे एविन लुईस

इंग्लैंड की टीम के खिलाफ पहले वनडे मैच में श्रीलंका की तरफ से एविन लुईस का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज की फॉर्म को बरकरार रखा और शुरुआत से ही संभलकर खेलते हुए 94 रन की पारी खेली। मैच में बारिश भी आई, लेकिन लुईस ने फिर भी रन बनाने में अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी।

यह भी पढ़ें: वेस्‍टइंडीज ने इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किया टीम का एलान, प्रमुख खिलाड़ी की हुई वापसी

जब बारिश आई तो वेस्टइंडीज का स्कोर 81 रन था और लुईस अर्धशतक जड़ चुके थे। इसके बाद बारिश रुकने के बाद जब दोबारा खेल जारी हुई तो लुईस ने अगली 21 गेंदों पर 43 रन बनाकर वेस्टइंडीज की जीत लगभग पक्की कर दी। हालांकि, वह शतक जड़ने से 6 रन से चूक गए। उनके बल्ले से 5 चौके और 8 छक्के निकले। लुईस के अलावा विंडीज टीम की तरफ से ब्रैंडन ने 30 रन बनाए। पहले विकेट के लिए किंग और लुईस के बीच 118 रनों की साझेदारी हुई।

इंग्लैंड की टीम के बैटर्स रहे फ्लॉप

इंग्लैंड की टीम ने सभी बैटर्स को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। कोई भी बैटर बड़ी पारी नहीं खेल पाया। 6 बैटर्स 15 का स्कोर पार कर पाए, लेकिन किसी के बल्ले से अर्धशतक नहीं निकला। कप्तान लियाम लिविंगस्टन ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। गुडाकेश मोती ने चार बैटर्स को आउट किया।