SA vs WI: वेस्टइंडीज के सामने 'चोकर्स' साबित हुई साउथ अफ्रीका, रोमांचक मुकाबले में करीबी अंतर से निकला नतीजा
टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वेस्टइंडीज का पहला विटेक 39 के योग पर गिरा। विकेटकीपर बल्लेबाज जे चार्ल्स बिना खाता खोले वापस लौट गए। पूरन शेफर्ड ने 41 रन की पारी खेले टीम को संटक से निकाला।
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Wed, 29 Mar 2023 11:17 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। रोमारियो शेफर्ड की तूफानी बल्लेबाजी और अल्जारी जोसेफ के पांच विकेट से वेस्टइंडीज ने मंगलवार को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में तीसरे T20I मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया।
बता दें कि टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वेस्टइंडीज का पहला विटेक 39 के योग पर गिरा। विकेटकीपर बल्लेबाज जे चार्ल्स बिना खाता खोले वापस लौट गए। पूरन शेफर्ड ने 41 रन की पारी खेले टीम को संटक से निकाला। इसके रोमारियो शेफर्ड ने 22 गेंद में नाबाद 44 रन बनाकर वेस्टइंडीज को 161 रन से 8 विकेट पर 220 रन तक पहुंचा दिया। शेफर्ड ने जोसफ के साथ 9वें विकेट के लिए 26 गेंद पर नाबाद 59 रन की साझेदारी की।
काम न आई हेंड्रिक्स की पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। 31 के स्कोर पर क्विंटन डी कॉक 21 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स (83 रन), और राइली रूसो (42 रन) ने साउथ अफ्रीका की पारी को संभाला। जब तक ये दोनों बल्लेबाज क्रीज पर थे, ऐसा लग रहा था कि जीत साउथ अफ्रीका की झोली में है।साउथ अफ्रीका ने चेज किया था 259 रनों का स्कोर
अल्जारी जोसेफ ने हेंड्रिक्स को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। इसके बाद डेविड मिलर को 11 के निजी स्कोर पर आउट कर साउथ अफ्रीका की उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया। हेनरी क्लासेन भी कुछ खास नहीं कर पाए। वह 6 रन बनाकर जोसेफ का शिकार बने। कप्तान एडम मार्कम अंत तक नाबाद रहे, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। अल्जारी जोसेफ ने 4 ओवर में 40 रन देते हुए 5 विकेट चटकाए।
बता दें कि दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे बड़ा रन चेज किया था, जब दक्षिण अफ्रीका ने 259 रनों का विश्व रिकॉर्ड रन चेज हासिल किया था। पहला मैच बारिश से बाधित था और 11-11 ओवर का हुआ था। उस मैच को वेस्टइंडीज ने जीता था।