SA vs WI: पॉवेल की तूफानी पारी, बारिश से बाधित मैच में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। क्विंटन डी कॉक बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। रीजा हेंड्रिक्स ने 21 रन बनाए। रिले रूशो ने 10 रन का और कप्तान एडन मार्करम ने 14 रनों का योगदान दिया।
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Sun, 26 Mar 2023 05:00 AM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सेंचुरियन में खेले गए पहले टी20I मैच में कैरेबियाई टीम ने अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया। बारिश से बाधित मैच 11-11 ओवर का हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज के कप्तान रोमन पॉवेल की नाबाद 43 रन की बदौलत 10.3 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर रोमांचक जीत दर्ज की।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। क्विंटन डी कॉक बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। रीजा हेंड्रिक्स ने 21 रन बनाए। रिले रूशो ने 10 रन का और कप्तान एडन मार्करम ने 14 रनों का योगदान दिया। शुरुआत में दूसरे छोर पर विकेट गिरने के बावजूद मिलर ने एक छोर संभाले रखा।
मिलर और सिसंडा ने संभाली जिम्मेदारी
अंत के ओवरों में सिसंडा मगाला के साथ मिलकर दोनों ने केवल 12 गेंदों में 47 रन जोड़े और अंतिम 18 गेंदों में 60 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मिलर ने 22 गेंद पर 48 रन बनाए। सिसंडा ने 5 गेंद पर नाबाद 18 रन बनाए। ओडियन स्मिथ और शेल्डन कॉटरेल को दो-दो विकेट मिला। बाकी तीन गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला था।पॉवेल ने खेली कप्तानी पारी
132 रनों का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की भी शुरुआत भी खराब रही। काइल मेयर्स 6 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। ब्रैंडन किंग 23 रन बनाए। जॉनसन चार्ल्स (28) और निकोलस पूरन ने 16 रन का योगदान दिया। इसके बाद कप्तान रोमन पॉवेल ने जिम्मेदारी संभालते हुए वेस्टइंडीज को तीन विकेट से जीत दिला दी। पॉवेल ने 18 गेंद पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 43 रन बनाए। सिसंडा मागला ने तीन विकेट लिए।