AUS vs WI: कैरेबियाई गेंदबाजों के नाम रहा टेस्ट का दूसरा दिन, अल्जारी जोसेफ और केमार रोच ने बरपारा कहर; बैकफुट पर कंगारू टीम
वेस्टइंडीज के 311 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। केमार रोच ने स्टीव स्मिथ को महज 6 रन के स्कोर पर चलता किया। वहीं मार्नस लाबुशेन को अल्जारी जोसेफ ने सिर्फ 3 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। कैमरून ग्रीन भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 8 रन बनाकर चलते बने।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गाबा में खेले जा रहे टेस्ट मैच का दूसरा दिन कैरेबियाई गेंदबाजों के नाम रहा। अल्जारी जोसेफ और केमार रोच ने मिलकर गेंद से जमकर कहर बरपाया। ऑस्ट्रेलिया ने हर किसी को चौंकाते हुए कैरेबियाई टीम के स्कोर से 22 रन पीछे होने के बावजूद 9 विकेट खोकर 289 रन बनाने के बाद अपनी पारी को घोषित कर दिया। दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने दूसरी इनिंग में एक विकेट खोकर 13 रन बना लिए हैं।
केमार रोच और अल्जारी ने बरपाया कहर
वेस्टइंडीज के 311 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। केमार रोच ने स्टीव स्मिथ को महज 6 रन के स्कोर पर चलता किया। वहीं, मार्नस लाबुशेन को अल्जारी जोसेफ ने सिर्फ 3 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। कैमरून ग्रीन भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 8 रन बनाकर चलते बने। ट्रेविस हेड को केमार रोच ने खाता तक नहीं खोलने दिया और पहली ही गेंद पर चलता किया।
ख्वाजा-कैरी बने संकटमोचक
हालांकि, उस्मान ख्वाजा एक छोर संभालकर खड़े रहे और उन्होंने 13 गेंदों का सामना करते हुए 75 रन की दमदार पारी खेली। ख्वाजा को एलेक्स कैरी का अच्छा साथ मिला और दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 96 रन की अहम पार्टनरशिप जमाई।यह भी पढ़ें- IND vs ENG: Ravindra Jadeja का एक और बड़ा कारनामा, खास मामले में गांगुली-पंत को छोड़ा पीछे; कपिल देव के रिकॉर्ड पर अब निगाहें
कैरी 65 रन बनाकर शमर जोसेफ का शिकार बने। इसके बाद कप्तान पैट कमिंस ने भी बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 73 गेंदों पर 64 रन की नाबाद पारी खेली। गेंदबाजी में केमार रोच ने 3 और अल्जारी जोसेफ ने 4 विकेट अपने नाम किए।
ऑस्ट्रेलिया ने की पारी घोषित
ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के स्कोर पर 289 रन बनाने के बाद पारी को घोषित करने का फैसला लिया। कंगारू कप्तान और टीम मैनेजमेंट का यह फैसला हर किसी की समझ से परे नजर आया। कप्तान कमिंस शायद दिन का खेल खत्म होने से पहले वेस्टइंडीज टीम के दो से तीन विकेट झटकना चाहते हैं, जिसके चलते उन्होंने यह फैसला लिया। कंगारू टीम के हाथ एक विकेट लगा। जोश हेजलवुड ने चंद्रपॉल को 4 रन के स्कोर पर चलता किया। कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 3 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।