AUS vs WI: गाबा में वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास, दूसरे टेस्ट को जीतकर खत्म किया 27 साल का सूखा; Shamar Joseph बने हीरो
216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 207 रन बनाकर ऑलआउट हुई। वेस्टइंडीज की ओर से शमर जोसेफ ने घातक गेंदबाजी करते हुए चौथी पारी में सात विकेट निकाले। स्टीव स्मिथ एक छोर पर ऑस्ट्रेलिया की ओर से अकेले लड़ाई लड़ते हुए नजर आए। हालांकि 91 रन की शानदार पारी खेलने के बावजूद स्मिथ कंगारू टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गाबा के मैदान पर वेस्टइंडीज ने इतिहास रच डाला है। रोमांच से भरपूर दूसरे टेस्ट मैच में कैरेबियाई टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से शिकस्त दी। शमर जोसेफ ने जोश हेजलवुड को क्लीन बोल्ड करते हुए वेस्टइंडीज खेमे को जश्न में डूबने का सुनहरा पल दिया। क्रेथ ब्रेथवेट की कप्तानी में कैरेबियाई टीम ने 27 साल का सूखा खत्म करते हुए ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहली जीत दर्ज की है।
गाबा में वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास
216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 207 रन बनाकर ऑलआउट हुई। चौथे दिन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी रही और स्टीव स्मिथ और कैमरून ग्रीन ने मिलकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। ग्रीन को 42 रन के स्कोर पर शमर जोसेफ ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद अगली ही बॉल पर शमर ने ट्रेविस हेड को भी क्लीन बोल्ड करते हुए कंगारू खेमे में खलबली मचा दी।
THIS IS PEAK TEST CRICKET....!!!!🙌
- The emotions of West Indies' players after won Historic Gabba Test Match. pic.twitter.com/gTYVXqwl07
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 28, 2024
शमर जोसेफ ने बरपाया कहर
मिचेल मार्श भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 10 रन बनाकर चलते बने। वहीं, एलेक्स कैरी को शमर जोसेफ ने अंदर आती हुई शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। मिचेल मार्श ने 21 का योगदान दिया और वह जोसेफ का चौथा शिकार बने।यह भी पढ़ें- IND vs ENG: कौन हैं Ollie Pope? जिन्होंने हैदराबाद में किया इंडियन बॉलर्स की नाक में दम, भारत की सरजमीं पर खेली यादगार पारीकप्तान पैट कमिंस सिर्फ 2 रन ही बना सके, जबकि नाथन लायन भी सिर्फ 9 रन बनाकर चलते बने। वेस्टइंडीज की ओर से शमर जोसेफ ने घातक गेंदबाजी करते हुए चौथी पारी में सात विकेट निकाले।
बेकार गई स्टीव स्मिथ की पारी
स्टीव स्मिथ एक छोर पर ऑस्ट्रेलिया की ओर से अकेले लड़ाई लड़ते हुए नजर आए। हालांकि, 91 रन की शानदार पारी खेलने के बावजूद स्मिथ कंगारू टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। शमर जोसेफ ने हेलजवुड को क्लीन बोल्ड करते हुए स्मिथ की शानदार पारी का मजा पूरी तरह से किरकिरा कर दिया।