Move to Jagran APP

ENG W vs WI W: इंग्‍लैंड को हराकर अंतिम-4 में पहुंची वेस्‍टइंडीज टीम, Womens T20 WC 2024 की सेमीफाइनलिस्‍ट तय

विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के 20वें मुकाबले में वेस्‍टइंडीज की टक्‍कर इंग्‍लैंड से हुई। दुबई में खेले गए इस मैच में वेस्‍टइंडीज ने इंग्‍लैंड को 6 विकेट से मात दी। इसके साथ ही इंग्‍लैंड का सेमीफाइनल खेलने का सपना अधूरा रह गया। ग्रुप बी में इंग्‍लैंड साउथ अफ्रीका और वेस्‍टइंडीज के 6-6 अंक थे। बेहतर नेट रन रेट के कारण वेस्‍टइंडीज और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचीं।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 15 Oct 2024 11:51 PM (IST)
Hero Image
वेस्‍टइंडीज ने इंग्‍लैंड को दी मात। इमेज- T20 World Cup
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विमंस टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के 20वें मुकाबले में मंगलवार को वेस्‍टइंडीज महिला क्रिकेट टीम का सामना इंग्‍लैंड महिला क्रिकेट टीम से हुआ। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में वेस्‍टइंडीज ने इंग्‍लैंड को 6 विकेट से हराया।

इसके साथ ही इंग्‍लैंड का सेमीफाइनल खेलने का सपना टूट गया। ग्रुप बी में इंग्‍लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्‍टइंडीज के 6-6 पॉइंट हैं। हालांकि, बेहतर नेट रन रेट के कारण वेस्‍टइंडीज और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में एंट्री ली।

मुकाबले का हाल कैसा रहा 

मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी इंग्‍लैंड टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 141 रन बनाए। नेट साइवर-ब्रंट ने नाबाद 57 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्‍तान हीथर नाइट ने 21 रन और डेनिएल व्याट-हॉज ने 16 रन बनाए। अफ़ी फ्लेचर ने सबसे ज्‍यादा 3 विकेट अपने नाम किए।

18 ओवर में टारगेट चेज किया

जवाब में वेस्‍टइंडीज ने 18 ओवर में ही टारगेट चेज कर लिया। कप्‍तान हेली मैथ्यूज और कियाना जोसेफ ने फिफ्टी जड़ी। हेली ने 38 गेंदों पर 50 रन बनाए। वहीं जोसेफ ने 38 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। इंग्‍लैंड की ओर से नेट साइवर-ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन और सारा ग्लेन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

ये 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं 

इस जीत के साथ ही वेस्‍टइंडीज टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। विंडीज टीम के अलावा ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड ने भी अंतिम 4 में जगह बनाई है। पहले सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। यह मैच 17 अक्‍टूबर को दुबई में खेला जाएगा।

शारजाह में होगा दूसरा सेमीफाइनल

दूसरे सेमीफाइनल में वेस्‍टइंडीज टीम के टक्‍कर न्‍यूजीलैंड से होगी। यह मैच 18 अक्‍टूबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा। दोनों ही सेमीफाइनल की विजेता टीम फाइनल में खिताब के लिए टकराएंगी। निर्णायक मैच 20 अक्‍टूबर को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस शाम 7 बजे होगा।

ये भी पढ़ें: IND W vs AUS W: हरमनप्रीत की फिफ्टी के बाद भी हारी भारतीय टीम, सेमीफाइनल में पहुंची ऑस्‍ट्रेलिया

  • पहला सेमीफाइनल: ऑस्‍ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका- 17 अक्‍टूबर
  • दूसरा सेमीफाइनल: वेस्‍टइंडीज बनाम न्‍यूजीलैंड- 18 अक्‍टूबर
  • फाइनल मुकाबला: 20 अक्‍टूबर, दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
ये भी पढ़ें: Womens T20 World Cup 2024: भारतीय महिला टीम के प्रदर्शन पर भड़कीं पूर्व कप्‍तान, हार के कारण भी गिनाए