ENG W vs WI W: इंग्लैंड को हराकर अंतिम-4 में पहुंची वेस्टइंडीज टीम, Womens T20 WC 2024 की सेमीफाइनलिस्ट तय
विमंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 20वें मुकाबले में वेस्टइंडीज की टक्कर इंग्लैंड से हुई। दुबई में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 6 विकेट से मात दी। इसके साथ ही इंग्लैंड का सेमीफाइनल खेलने का सपना अधूरा रह गया। ग्रुप बी में इंग्लैंड साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के 6-6 अंक थे। बेहतर नेट रन रेट के कारण वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचीं।
West Indies blew England away in Dubai 💥
Read the report of an astonishing game 📝⬇️#ENGvWI #T20WorldCup #WhateverItTakeshttps://t.co/S2kyGOt6H7
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 15, 2024
मुकाबले का हाल कैसा रहा
मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 141 रन बनाए। नेट साइवर-ब्रंट ने नाबाद 57 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान हीथर नाइट ने 21 रन और डेनिएल व्याट-हॉज ने 16 रन बनाए। अफ़ी फ्लेचर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए।18 ओवर में टारगेट चेज किया
🇦🇺🇿🇦🇳🇿🌴
The four semi-finalists for the Women's #T20WorldCup 2024 have been locked 🏏
All the details about the dates, matches and venues ⬇#WhateverItTakeshttps://t.co/6kzLLs8OeL
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 15, 2024
ये 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं
इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। विंडीज टीम के अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने भी अंतिम 4 में जगह बनाई है। पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। यह मैच 17 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा।शारजाह में होगा दूसरा सेमीफाइनल
ये भी पढ़ें: IND W vs AUS W: हरमनप्रीत की फिफ्टी के बाद भी हारी भारतीय टीम, सेमीफाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलियाQiana Joseph couldn't have chosen a better time to score her maiden T20I half-century 👏
She's the @aramco POTM winner 🎖️ #T20WorldCup | #WhateverItTakes pic.twitter.com/UTxM9Pd3f8
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 15, 2024
- पहला सेमीफाइनल: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका- 17 अक्टूबर
- दूसरा सेमीफाइनल: वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड- 18 अक्टूबर
- फाइनल मुकाबला: 20 अक्टूबर, दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम