Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

WI vs AUS T20 WC: वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त, निकोलस पूरन ने खेली 25 गेंद पर 75 रन की पारी

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के इरादे से वेस्टइंडीज पहुंचे ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका लगा है। मेजबान वेस्टइंडीज ने प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी। वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट पर 257 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 25 गेंद पर 75 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 7 विकेट पर 222 रन ही बना सका और 35 रन से मुकाबला हार गंवा दिया।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 31 May 2024 11:25 AM (IST)
Hero Image
वेस्टइंडीज ने वॉर्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया को 35 रन से हराया। फोटो- सोशल मीडिया

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले प्रैक्टिस मैच खेले जा रहे हैं। अमेरिका के साथ सह मेजबान देश वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया (WI vs AUS T20 WC Warm-Up Match) को प्रैक्टिस मैच में करारी शिकस्त दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए निकोलस पूरन की आतिशी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने 257 रन बनाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को 222 रन पर रोक दिया।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। शाई होप मात्र 14 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। जॉनसन चार्ल्स ने निकोलस पूरन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 39 गेंद पर 90 रन की साझेदारी की। निकोलस पूरन ने आतिशी पारी खेली।

निकोलस पूरन की आतिशी बल्लेबाजी

पूरन ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खबर लेते हुए मात्र 25 गेंद पर 75 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। पूरन ने इस दौरन 5 चौके और 8 छक्के लगाए। चार्ल्स 40 रन तो कप्तान रोवमैन पॉवेल 52 रन बनाकर आउट हुए। शिमरन हेटमायर ने नाबाद 18 रन और शेरफेन रदरफोर्ड ने 18 गेंद पर नाबाद 47 रन की तेज तर्रार पारी खेली। एडम जैम्पा को दो विकेट मिले।

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने दिखाया दम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही। डेविड वॉर्नर 15 रन बनाकर शमर जोसेफ का शिकार बने। ऐश्टन एगर भी 28 रन बनाकर चलते बने। कप्तान मिचेल मार्श 4 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ का शिकार बने। एक छोर पर टिके जॉश इंग्लिस (55) को गुडाकेश मोती ने आउट किया। टिम डेविड और विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने 25-25 रन का योगदान दिया।

यह भी पढ़ें- IND vs BAN T20 WC LIVE Streaming: भारत में कब और कहां फ्री में देख सकते हैं इंडिया-बांग्लादेश का प्रैक्टिस मैच, यहां मिलेगी हर जानकारी

35 से जीती वेस्टइंडीज टीम

नेथन एलिस ने 39 रन की पारी खेली। एडम जैम्पा ने नाबाद 21 रन बनाए। 20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया टीम 7 विकेट के नुकसान पर 222 रन ही बना सकी और वेस्टइंडीज को 35 रन से जीत मिली। वेस्टइंडीज की तरफ से अल्जारी और गुडाकेश मोती ने दो-दो विकेट लिए।

यह भी पढ़ें- ENG vs PAK: इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर किया क्लीन स्वीप, आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में 7 विकेट से दी मात