WI vs ENG 2nd ODI: Sam Curran ने कैरेबियाई टीम से लिया पहले ODI का बदला, RCB के प्लेयर ने बल्ले से मचाई तबाही, ENG ने बराबर की सीरीज
इंग्लैंड टीम ने वेस्टइंडीज (ENG vs WI 2nd ODI) को दूसरे वनडे मैच में 6 विकेट से मात दी। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत खराब रही। दोनों ओपनर्स सस्ते में पवेलियन लौटे। इसके बाद कप्तान शाई होप ने टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Thu, 07 Dec 2023 09:38 AM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। WI vs ENG 2nd ODI Match Report: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को एंटीगुआ में रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड टीम ने दमदार वापसी करते हुए वेस्टइंडीज को 6 विकेट से धूल चटाई।
इस मैच के बाद इंग्लैंड ने सीरीज पर 1-1 से बराबरी कर ली है। दूसरे वनडे मैच में पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 39.4 ओवर में 202 रनों पर ढेर कर दिया। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 32.5 ओवर में ये लक्ष्य हासिल किया।
WI vs ENG 2nd ODI: इंग्लैंड की दमदार वापसी, सीरीज 1-1 से की बराबरी
दरअसल, इंग्लैंड टीम ने वेस्टइंडीज (ENG vs WI 2nd ODI) को दूसरे वनडे मैच में 6 विकेट से मात दी। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था और वेस्टइंडीज की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत खराब रही। दोनों ओपनर्स सस्ते में पवेलियन लौटे। इसके बाद कप्तान शाई होप ने टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई।शाई होप (Shai Hope) ने 68 गेंदों में 68 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। उनका साथ शेरफेन रदरफो्ड ने दिया, जिन्होंने 80 गेंदों में 63 रन बनाए। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की। सैम करन (Sam Curran) और लियाम लिविंगस्टोन ने 3-3 विकेट झटके और 39.4 ओवर में वेस्टइंडीज टीम को 202 रनों पर ऑलआउट किया।
यह भी पढ़ें: IND W vs ENG W: Harmanpreet Kaur ने तोड़ डाला कप्तानी का बड़ा रिकॉर्ड, Dhoni-Kohli जैसे दिग्गज छूटे पीछे
WI vs ENG 2nd ODI: इंग्लैंड की तरफ से विल जैक्स का जमकर गरजा बल्ला
203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की। फिल सॉल्ट के रूप में टीम को झटका लगा, लेकिन ओपनर विल जैक्स ने 72 गेंदों का सामना करते हुए सबसे ज्यादा 73 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।
कप्तान जोस बटलर के बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकली, जिन्होंने 58 रन बनाए।हैरी ब्रूक ने 43 रनों की पारी खेली। वहीं, वेस्टइंडीज के लिए गुंडाकेश मोती ने 2 विकेट और रोमारियो शेफर्ड और शेरफेन रदरफोर्ड के खाते में 1-1 सफलता आई।यह भी पढ़ें: LLC 2023 Video: Gautam Gambhir और S Sreesanth के बीच मैदान में हुई तकरार, एक-दूसरे के साथ गुस्से में कुछ यूं किया कि वायरल हो गया वीडियो