Women Asia Cup: पाकिस्तान ने नेपाल को 9 विकेट से हराया, जिंदा रखी सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद
महिला एशिया कप 2024 में रविवार 21 जुलाई को पाकिस्तान टीम को अपनी पहली जीत नसीब हुई। नेपाल को 9 विकेट से हराकर पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखा है। पाकिस्तान को अपने पहले मैच में भारत के हाथ 7 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। नेपाल के खिलाफ पाकिस्तान की गुल फिरोजा ने अर्धशतकीय पारी खेली।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गेंदबाजों के बाद गुल फिरोजा और मुनीबा की उम्दा बल्लेबाज के दम पर पाकिस्तान ने महिला एशिया कप 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपला महिला टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए थे। इस आसान से लक्ष्य को पाकिस्तान ने 11.5 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
पाकिस्तान की कप्तान निदा डार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नेपाल की शुरुआत बेहद खराब रही। महज चार के स्कोर पर समझाना खडके का विकेट खो दिया। टीम का स्कोर अभी 30 रन ही पहुंचा था कि कविता कुंवर भी पवेलियन लौट गईं। सीता राणा मगर अच्छा लय में दिख रही थीं लेकिन 26 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गईं।
कविता जोशी ने बनाए सर्वाधिक रन
कप्तान इंदू बर्मा अपना खाता नहीं खोल पाई। रुबीना छेत्री ने 25 रन का योगदान दिया। आखिरी में कविता जोशी ने 23 गेंद पर नाबाद 31 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। नेपाल की तीन बल्लेबाज रन आउट हुईं। पाकिस्तान की तरफ से सदिया इकबाल ने दो विकेट तो फतिमा सना ने एक विकेट हासिल किया।यह भी पढे़ं- IND W vs UAE W:ऋचा घोष और हरमनप्रीत के बाद गेंदबाजों ने ढाया कहर, यूएई को 78 रनों से हरा सेमीफाइनल में रखा कदम