Move to Jagran APP

AUS vs NED World Cup 2023: Glenn Maxwell के तूफान के बाद Adam Zampa ने झटके 4 विकेट, नीदरलैंड्स को 309 रन से चटाई धूल

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 24वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रन से हराया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 399 रन बनाए और नीदरलैंड्स को जीत के लिए 400 रन का लक्ष्य दिया। AUS टीम की तरफ से मैक्सवेल ने शानदार शतक जड़ा।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Wed, 25 Oct 2023 08:50 PM (IST)
Hero Image
AUS ने नीदरलैंड्स को 309 रन से चटाई धूल, दर्ज की World Cup इतिहास की सबसे बड़ी जीत
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। AUS vs NED Match Report: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 24वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रन से हराया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 399 रन बनाए और नीदरलैंड्स को जीत के लिए 400 रन का लक्ष्य दिया।

कंगारू टीम की तरफ से डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार शतक जड़ा। इसके बाद दिल्ली के मैदान पर आया ग्लेन मैक्सवेल का तूफान, जिन्होंने 40 गेंदों पर रिकॉर्डतोड़ शतक जमाया। ग्लेन मैक्सवेल अब विश्व कप इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए।

Glenn Maxwell ने जड़ा विश्व कप का सबसे तेज शतक

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम (AUS vs NED) की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक ठोका। मैक्सवेल ने शानदार अंदाज से बैटिंग करते हुए महज 40 गेंदों पर शतक ठोका। इस दौरान उन्होंने एडम मार्करम का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

ग्लेन मैक्सवेल ने 44 गेंदों पर 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से 106 रन की तूफानी पारी खेली। उनकी तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 399 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल ने विश्व कप में सबसे तेज सेंचुरी लगाने के मामले में एडम मार्करम को पछाड़ा। मार्करम ने विश्व कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में 49 गेंदों पर शतक जमाया था।

एडम जंपा को मिली 4 सफलता

ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 399 रन बनाए। इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 20.5 ओवर में 90 रन के स्कोर पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जंपा ने 4 विकेट झटके।

AUS vs NED: नीदरलैंड्स को 309 रन से मिली हार

पहले बैटिंग करते हुए नीदरलैंड्स की टीम ने विश्व कप 2023 के 24वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 309 रन से हार का सामना किया। ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए कंगारू टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 399 रन बनाए थे। इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 21 ओवर में 90 रन पर सिमट गई।

बता दें कि विश्व कप में रनों के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया ने सबसे बड़ी जीत में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। साल 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 275 रन से जीत दर्ज की थी। वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम है। इस मामले में कंगारू टीम दूसरे नंबर पर आ गई है।