World Cup Qualifier: Sikandar Raza ने जड़ा सबसे तेज शतक, जिम्बाब्वे ने वनडे क्रिकेट में दर्ज की रिकॉर्ड जीत
ZIM vs NED ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023 विश्व कप क्वालीफायर में ग्रुप ए का पांचवां मैच 20 जून को नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया। इस मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। एकतरफा मैच में सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने शानदार शतक जड़ते हुए 102 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 20 Jun 2023 09:13 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023 ZIM vs NED विश्व कप क्वालीफायर में ग्रुप ए का पांचवां मैच 20 जून को नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया। इस मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए।
टीम की तरफ से विक्रमजीत सिंह ने 88 तो कप्तान स्कॉट एडवडर्स ने 83 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके जवाब में 316 रन का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने 40.5 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। जिम्बाब्वे की तरफ से सिकंदर रजा ने 102 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। इस मैच में 6 विकेट से मिली जीत के साथ ही जिम्बाब्वे ने अपने नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज किए।
ZIM vs NED: जीत के साथ जिम्बाब्वे ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
दरअसल, जिम्बाब्वे ने नीदरलैंड को 6 विकेट से धूल चटाई। एकतरफा मैच में सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने शानदार शतक जड़ते हुए 102 रन की पारी खेली। इस तूफानी पारी के साथ ही सिकंदर रजा ने 54 गेंदों पर शतक ठोककर एक खास उपलब्धि अपने नाम की। सिकंदर रजा लक्ष्य का पीछा करते हुए वनडे क्रिकेट में जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा सेंचुरी (5 बार) जड़ने वाले बल्लेबाज बने।उन्होंने अपनी टीम के सीन विलियमस का रिकॉर्ड तोड़ जो उन्होंने दो दिन पहले बनाया था। विलियमस ने नेपाल के खिलाफ क्वालीफायर मैच में 70 गेंदों पर जिम्बाब्वे के लिए तेज शतक जड़ा था, लेकिन अब सिकंदर रज़ा ने ये रिकॉर्ड तोड़ते हुए 54 बॉल में शतक ठोका।
जिम्बाब्वे ने वनडे में सबसे ज्यादा सफल लक्ष्य का पीछा किया
जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड, 2011- 329 रनजिम्बाब्वे बनाम श्रींलका, 2017- 317 रन
जिम्बाब्वे बनाम नीदरलैंड, 2023- 316 रनजिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड, 2015- 304 रनजिम्बाब्वे बनाम बांग्लादेश, 2022- 304 रन