World Cup Qualifiers 2023: नीदरलैंड्स वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई, यूएई ने यूएस को 1 रन से हराया
ICC World Cup Qualifiers: विश्व कप क्वालीफायर के 28वें मैच में नीदरलैंड्स ने स्कॉटलैंड को 4 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं, यूएई ने रोमांचक मुकाबले में यूएसए को 1 रन से हराया।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ICC World Cup Qualifiers UAE vs USA and Netherlands vs Scotland: भारत की मेजबानी में विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होना है, जिसके लिए 10 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है।
श्रीलंका ने पहले ही वर्ल्ड के लिए क्वालीफाई कर लिया था। अब नीदरलैंड्स ने एक रोमांचक मुकाबले में स्कॉटलैंड को हराकर वर्ल्ड के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
6 जुलाई को को विश्व कप क्वालीफायर के 28वां मैच में स्कॉटलैंड ने नीदरलैंड को जीत के लिए 278 रन का लक्ष्य दिया। इसे नीदरलैंड्स ने 6 विकेट खोकर 42.5 ओवर में हासिल कर लिया। बास डी लीडे ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने पांच विकेट के साथ 92 गेंद पर 123 की मैच जिताऊ पारी खेली।
वहीं, एक अन्य मुकाबले में यूएई ने यूएसए को 1 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई ने 308 रन बनाए थे। यूएसए ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 307 रन बनाए। यूएई के लिए आसिफ खान ने नाबाद 151 रन बनाए।
स्कॉटलैंड बनाम नीदरलैंड की प्लेइंग-11
स्कॉटलैंड- क्रिस्टोफर मैकब्राइड, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), ब्रैंडन मैकमुलेन, जॉर्ज मुन्से, रिची बेरिंगटन (कप्तान), टॉमस मैकिन्टोश, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, सफयान शरीफ, क्रिस सोल
नीदरलैंड- विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, वेस्ले बर्रेसी, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, तेजा निदामानुरु, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, क्लेटन फ्लॉयड
यूएई बनाम अमेरिका की प्लेइंग-11
यूएई- आसिफ खान, आर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), वृत्या अरविंद (कप्तान), रमीज शहजाद, रोहन मुस्तफा, बासिल हमीद, अली नसीर, संचित शर्मा, कार्तिक मयप्पन, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद वसीम, एथन डिसूजा, अयान अफजल खान, जहूर खान
अमेरिका- स्टीवन टेलर, सुशांत मोदानी, मोनांक पटेल (विकेटकीपर/कप्तान), सैतेजा मुक्कमल्ला, गजानंद सिंह, अभिषेक पराडकर, निसर्ग पटेल, नोस्थुश केनजिगे, उस्मान रफीक, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान, आरोन जोन्स, शायन जहांगीर, जसदीप सिंह, काइल फिलिप
World Cup Qualifiers 2023 Highlights: नीदरलैंड ने किया चमत्कार
नीदरलैंड ने 42वें ओवर की पांचवी गेंद पर 6 विकेट गंवाकर 275 रन बना लिए हैं। बॉस डी लीडे ने टीम के शतक लगाया है। नीदरलैंड ने स्कॉटलैंड को बाहर कर दिया है।
A stunning heist! 😱
— ICC (@ICC) July 6, 2023
Netherlands have booked their #CWC23 tickets 🎫✈#SCOvNED pic.twitter.com/pUkn1DsHbT
World Cup Qualifiers: नीदरलैंड्स ने गंवाए चार विकेट
स्कॉटलैंड के सामने नीदरलैंड्स के चार विकेट गिर गए हैं। 29 ओवर में 150 रन बना लिए हैं। वहीं, यूएसए ने मैच में मजबूत पकड़ बना ली है। 24.4 ओवर में 118 रन बना लिए हैं।
World Cup Qualifiers 2023: स्कॉटलैंड ने बनाया दबाव
स्कॉटलैंड ने नीदरलैंड के दो विकेट गिरा दिए हैं। सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत और मैक्स ओडॉड क्रमशः 40 और 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।
19 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर- 93/2
दूसरे मैच में यूएई ने यूएसए पर पकड़ बना ली है। यूएसए ने दो विकेट गंवा दिए हैं।
12 ओवर के बाद यूएसए का स्कोर- 60/2
World Cup Qualifiers 2023 Highlights: स्कॉटलैंड की पारी समाप्त
स्कॉटलैंड ने नींदरलैंड के सामने जीते के लिए 277 रन का टारगेट रखा है। स्कॉटलैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 278 रन बनाए हैं।
यूएई ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए हैं। आसिफ खान ने शानदार 150 रन की पारी खेली है।
Scotland put on a good total on the back of Brandon McMullens ton 👏
— ICC (@ICC) July 6, 2023
Can they defend this? 🧐#CWC23 | #SCOvNED: https://t.co/d9Ke8xm2zm pic.twitter.com/9MM0WMUGTY
World Cup Qualifiers 2023 Highlights: 250 के पार स्कॉटलैंड का स्कोर
स्कॉटलैंड ने 46 ओवर तक 6 विकेट के नुकसान पर 250 रन बना लिए हैं। टॉमस मैकिन्टोश और क्रिस ग्रीव्स क्रीज पर मौजूद हैं।
यूएई की तरफ से आसिफ खान शतक के करीब हैं। टीम ने 43 ओवर में 3 विकेट पर 224 रन बनाए हैं।
World Cup Qualifiers 2023 Highlights: कप्तान रिची बेरिंगटन ने पूरा किया अर्धशतक
कप्तान रिची बेरिंगटन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। ब्रैंडन मैकमुलेन 37वें ओवर में अपना शतक लगाकर 106 रन पर पवेलियन लौट। स्कॉटलैंड ने 38 ओवर तक 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए हैं।
यूएई ने 34वें ओवर में अपना तीसरा विकेट रोहन मुस्तफा के रूप में गंवाया। आसिफ कान ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। टीम का स्कोर 35 ओवर के बाद 175 पर 3 विकेट है।
World Cup Qualifiers 2023 Highlights: यूएई का दूसरा विकेट गिरा
स्कॉटलैंड का स्कोर 168 रन पर 3 विकेट है। ब्रैंडन मैकमुलेन के साथ कप्तान रिची बेरिंगटन के बीच 105 रन की पार्टनरशिप हो गई है।
कप्तान वृत्या अरविंद लौटे पवेलियन 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद रोहन मुस्तफा क्रीज पर आए है। टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान 132 रन है।
World Cup Qualifiers 2023 Live Score: अमेरिका को मिली पहली सफलता
स्कॉटलैंड का स्कोर 30 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान के बाद 148 रन है। ब्रैंडन मैकमुलेन के साथ कप्तान रिची बेरिंगटन ने पारी को संभाला। मैकमुलेन 80 के स्कोर पर खेल रहे हैं और कप्तान 21 रन पर खेल रहे हैं।
यूएई की ओर से अर्यांश शर्मा अपना अर्धशतक पूरा करके पवेलियन लौट गए है। क्रीज पर कप्तान वृत्या अरविंद आसिफ खान का साथ देने आए हैं। आसिफ खान अपने अर्धशतक के करीब हैं। टीम का स्कोर 27 ओवर के बाद 129 पर 1 विकेट है।
World Cup Qualifiers 2023 Live Score: यूएई का स्कोर 100 हुआ
यूएई की ओर से अर्यांश शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। दूसरी तरफ आसिफ खान 41 के स्कोर पर खेल रहे हैं। 22 ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 101 रन है। दोनों ओपनर्स में 101 रन की साझेदारी हुई है।
स्कॉटलैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 17 ओवर पूरे होने तक 75 रन बना लिए हैं।
World Cup Qualifiers 2023 Highlights: स्कॉटलैंड का दूसरा विकेट गिरा
स्कॉटलैंड टीम का 10वें ओवर में दूसरा क्रिस्टोफर मैकब्राइड और 14नें ओवर में जॉर्ज मुन्से के रूप में तीसरा विकेट गिरा। क्रीज पर ब्रैंडन मैकमुलेन के साथ कप्तान रिची बेरिंगटन मौजदू हैं। टीम का 15 ओवर के बाद 65 पर 3 विकेट स्कोर है।
World Cup Qualifiers 2023 Live Score: स्कॉटलैंड का पहला विकेट गिरा
स्कॉटलैंड पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरा है। टीम ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर मैथ्यू क्रॉस के रूप में अपना विकेट गंवा दिया, जिसके बाद ब्रैंडन मैकमुलेन क्रीज पर उतरे। टीम का 7 ओवर में 26 स्कोर है।
दूसरी ओर अर्यांश शर्मा और आसिफ खान क्रीज पर हैं। 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर 22 रन है।