WPL 2023 RCB VS DC: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ लीग में किया आगाज, आरसीबी को 60 रन से दी मात
Women's Premier League 2023 Royal Challengers Bangalore Women vs Delhi Capitals Women : आज यानी 5 मार्च को लीग के दूसरे मैच में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने सामने हैं। डीसी ने आरसीबी के सामने 224 रन का लक्ष्य दिया है। लक्ष्य का पीछे करते हुए आरसीबी टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 163 रन बनाए।
नई दिल्ली, स्पोर्टस डेस्क। वीमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League 2023) के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुआ। यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया।
रॉयल चैलेंजर बंगलौर की कप्तानी स्मृति मांधना ने की। वही, दिल्ली कैपिटक्स की कप्तानी वर्ल्ड चैंपियन कप्तान मेग लैनिंग कर रही थीं।
इस मैच में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मांधना ने टॅास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। डीसी ने आरसीबी के सामने 224 रन का लक्ष्य दिया । लक्ष्य का पीछे करते हुए आरसीबी टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 163 रन बनाए।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम
जेमिमा रॉड्रिग्ज, मेग लैनिंग, मारिजान कैप, स्नेह दीप्ति, अरुंधति रेड्डी, शेफाली वर्मा,राधा यादव, एलिस कैप्सी, तारा नॉरिस, लॉरा हैरिस, शिखा पांडे, तितास साधु, ,जासिया अख्तर, मिन्नू मानी, तानिया भाटिया,पूनम यादव,जेस जोनासन और अपर्णा मोंडल.
रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर की टीम
स्मृति मांधना, ऋचा घोष, एलिस पैरी, डेन वैन नीकर्क, कोमल जानजड, आशा शोभना, एरिन बर्न्स, प्रीति बोस, रेणुका सिंह, सोफी डिवाइन, हेदर नाइट, मेगन शूट, कनिका आहूजा, दीक्षा कसाट, इंद्राणी रॉय, पूनम खेमनार, सहाना पवार और श्रेयांका पाटिल
डीसी ने 60 रन से जीता मुकाबला
20वें ओवर में गेंदबाजी करने शिखा पांडे आई। इस ओवर की पांचवीं और आखिरी गेंद पर मेगन शूट ने दो लगातार चौके लगाए। हालांकि, डीसी ने यह मुकाबला 60 रन से जीत लिया।
RCB VS DC Live: 19 ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी ने 153 रन बनाए
19वें ओवर में गेंदबाजी करने जेस जॉनासन आई। ओवर की पहली गेंद पर शूट ने 1 रन बटोरे। इस ओवर में महज 3 रन बने।
RCB VS DC Live: 18 ओवर समाप्त होने के बाद आरसीबी ने 150 का आंकड़ा छू लिया
18वें में गेंदबाजी करने टारा नॉरिस आई। पहली गेंद पर हेदर नाइट ने चौका जड़ दिया। वहीं. दूसरी गेंद पर नाइट ने शानदार छक्का जड़ दिया। पांचवीं गेंद पर हेदर नाइट 34 रन बनाकर कैच आउट हुई। इस ओवर में 12 रन बने।
RCB DS DC Live: 17 ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी ने 138 रन बनाए
17वें ओवर में गेंदबाजी करने मरीजान कैप को बुलाया गया। ओवर की दूसरी गेंद पर नाइट ने शानदार छक्का जड़ दिया। इस ओवर में 14 रन बने।
RCB VS DC Live: 16 ओवर समाप्त होने के बाद आरसीबी ने 124 रन बनाए
16वें ओवर में गेंदाबाजी करने जेस जॉनासन आई। ओवर की पांचवी गेंद पर शूट ने चौका जड़ दिया। इस ओवर में 8 रन बने।
RCB VS DC Live: 15 ओवर समाप्त होने के बाद आरसीबी ने 116 रन बनाए
15वें ओवर में टारा नॉरिस गेंदबाजी करने आई। इस ओवर की तीसरी गेंद पर हेदर नाइट ने चौका जड़ दिया। वहीं, पांचवी गेंद पर मेगन शूट ने फाइन लेग की ओर चौका जड़ दिया। इस ओवर में 11 रन बने।
14 ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी ने 105 रन बनाए
14वें ओवर में गेंदबाजी करने शिखा पांडे आई। शिखा की पहली गेंद पर सोभना आशा कैच आउट हो गई। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर शूट ने चौका जड़ दिया। इस ओवर में 9 रन बने।
RCB VS DC Live: सोभना आशा कैच आउट, आरसीबी को लगा सातवां झटका
14वें ओवर में गेंदबाजी करने शिखा पांडे आई। शिखा की पहली गेंद पर सोभना आशा कैच आउट हो गई। सोभना आशा ने रन बनाए।
RCB VS DC Live: आरसीबी का गिरा छठा विकेट
टारा नॉरिस ने 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर कणिका अहुजा को आउट कर दिया। कणिका अहुजा बिना खाता खोले आउट हुई। इस ओवर में तीन रन बने।
ऋचा घोष कैच आउट
13वें ओवर में गेंदबाजी करने टारा नॉरिस आई। टारा ने दूसरी गेंद ऋचा घोष को कैच आउट कर दिया। ऋचा घोष का कैच राधा ने लिया। ऋचा ने 4 गेंद पर 2 रन बनाए।
RCB VS DC Live: 12 ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी ने 93 रन बनाए
12वें ओवर में गेंदबाजी मरीजाना कैप को बुलाया गया। इस ओवर में कैप ने काफी किफायती गेंदबाजी की। इस ओवर में सिर्फ 2 रन बने। 12 ओवर समाप्त होने के बाद आरसीबी ने 4 विकेट गंवाकर 93 रन बनाए।
RCB VS DC Live: 11 ओवर समाप्त होने के बाद आरसीबी ने 91 रन बनाए
11वें ओवर में गेंदबाजी करने टारा नॉरिस आई। टारा ने तीसरी गेंद पर एलीस पेरी को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद पांचवीं गेंद पर नॅारिस ने दिशा कसाट को कैच आउट कर दिया। नॅारिस ने 11 गेंदों पर 9 रन बनाए। इस ओवर में 3 रन बनाए।
एलीस पेरी आउट
11वें ओवर में गेंदबाजी करने टारा नॉरिस आई। टारा ने तीसरी गेंद पर एलीस पेरी को क्लीन बोल्ड कर दिया। एलीस पेरी ने 19 गेंदों पर 31 रन बनाए।
RCB VS DC Live: 10 ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी ने 88 रन बनाए
10वें गेंदबाजी करने राधा यादव आई। राधा यादव की दूसरी और तीसरी गेंद पर पेरी ने चौका जड़ दिया। चौथी गेंद पर भी पेरी ने हैट्रिक चौका जड़ दिया। इस ओवर में 16 रन बने।
RCB VS DC Live: 9 ओवर की समाप्ति के बाद 72 रन बनाए
9वें ओवर में गेंदबाजी की शुरुआत मारिजान कैप आई। ओवर की दूसरी गेंद पर दिशा कसाट ने सिंगल बटोरे। पांचवी गेंद पर दिशा कसाट ने चौका जड़ दिया।
RCB VS DC Live: आठ ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी ने 66 रन बनाए
आठवें ओवर में गेंदबाजी करने राधा यादव आई। ओवर की पांचवी गेंद पर पेरी ने चौका लगा दिया। अंतिम गेंद पर पेरी ने 2 रन बटोरे। आठ ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी ने 2 विकेट गंवाकर 66 रन बनाए।
RCB VS DC Live: स्मृति मांधना 35 रन बनाकर हुई आउट
सातवें ओवर में गेंदबाजी करने ऐलिस कैप्सी आई। ओवर की तीसरी गेंद पर स्मृति मांधना ने शिखा पान्डे के हाथों में कैच थमा दिया। मांधना ने 23 गेंद पर 35 रन बनाए। इस ओवर में 4 रन बने।
RCB VS DC Live: छठे ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी ने 54 रन बनाए
छठे ओवर में गेंदबाजी करने जेस जॉनासन आई। पहली ही गेंद पर मांधाना ने मिडऑफ के ऊपर चौका जड़ दिया। इस ओवर में 7 रन बने।
RCB VS DC Live: पांच ओवर समाप्त होने के बाद आरसीबी ने बनाए 47 रन
पांचवे ओवर में गेंदबाजी करने एलिस कैप्सी आई। पहली गेंद पर सोफी डिवाइन कैच आउट हुई। वहीं, ओवर की अंतिम गेंद पर एलीस पेरी ने ऑन साइड की ओर चौका जड़ दिया। इस ओवर में 6 रन बने।
RCB VS DC Live: आरसीबी को लगा पहला झटका, सोफी डिवाइन आउट
पांचवे ओवर में गेंदबाजी करने एलिस कैप्सी आई। पहली ही बॅाल पर सोफी डिवाइन ने शेफाली वर्मा के हाथों में कैच थमा बैठी। डिवाइन 11 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुई।
RCB VS DC Live: चौथे ओवर की समाप्ति के बाद आरसीबी ने 41 रन बनाए
चौथी ओवर में गेंदबाजी करने स्पिनर जेस जॅानासन को बुलाया गया। चौथी गेंद पर मांधना ने जॅानासन की गेंद पर ऑन साइड की ओर चौका जड़ दिया। इस ओवर में 10 रन बने।
आरसीबी ने तीन ओवर की समाप्ति के बाद 31 रन बनाए
तीसरी ओवर में गेंदबाजी करने शिखा पांडे आई। पहली गेंद पर डिवाइन ने फुल टॅास बॅाल पर चौका जड़ दिया। वहीं, चौथी गेंद पर डिवाइन ने प्वइांट की ओर चौका लगा दिया। अंतिम गेंद पर डिवाइन ने एक और चौका जड़ दिया। इस ओवर में 14 रन बने।
स्मृति मांधना ने टीम को दी तेज शुरुआत
दूसरी ओवर में गेंदबाजी करने मारिजान कैप आई। पहली गेंद पर स्मृति मांधना ने चौका जड़ दिया। वहीं, तीसरी गेंद पर स्मृति ने छक्का जड़ दिया। पांचवी गेंद पर स्मृति मांधना ने चौका जड़ दिया। इस ओवर में 14 रन बने।
आरसीबी ने पहले ओवर में 3 रन बनाए
पहली ओवर में गेंदबाजी करने शिखा पांडे आई। वहीं, रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलौर की ओर से बल्लेबाजी करने मांधना और डिवाइन आई। पहली गेंद पर स्मृति मांधना ने टीम का खाता खोला। पहले ओवर में तीन रन बने।
डीसी की पारी समाप्त, दो विकेट गंवाकर 223 रन बनाए
अंतिम ओवर में गेंदबाज करने मेगन शुट आई। ओवर की तीसरी गेंद पर जेमिमाह ने शानदार चौका जड़ दिया। तीसरी गेंद पर जेमिमाह ने नो-बॉल के लिए रिव्यू मांगा है, उनके मुताबिक, बॅाल उनके कमर के ऊपर थी। हालांकि, जेमिमाह को रिव्यू का फायदा नहीं मिला।
चौथी गेंद पर जमिमाह ने सिगल लिया। अंतिम गेंद पर जमिमाह ने शानदार चौका जड़ दिया। पारी समाप्त होने के बाद डीसी ने दो विकेंट गंवाकर 223 रन बनाए।
RCB VS DC Live: 19वें ओवर के बाद डीसी ने 211 रन बनाए
19वें ओवर में गेंदबाजी करने हेदर नाइट आई। इस ओवर की दूसरी गेंद पर काप ने शानदार छक्का जड़ दिया। वहीं, तीसरी गेंद पर काप ने दो रन चुरा लिए। चौथी गेंद पर काप ने एक और छक्का जड़ दिया। इस ओवर 16 रन बने।
RCB VS DC Live: 18वें ओवर की समाप्ति के बाद डीसी ने 195 रन बनाए
18वें ओवर में गेंदबाजी करने शूट आई। तीसरी गेंद पर जेमिमाह ने बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में खेलकर चौका जड़ दिया। इस ओवर में 8 रन बने। 18वें ओवर की समाप्ति के बाद डीसी ने 2 विकेट गंवाकर 195 रन बनाए।
RCB VS DC Live: 17 ओवर की समाप्ति के बाद डीसी ने 187 रन बनाए
17वें ओवर में गेंदबाजी करने प्रीति घोष आई। प्रीति की दूसरी गेंद पर जेमिमाह ने ऑफ स्टंप की ओर हटकर चौका जड़ दिया। वहीं, तीसरी गेंद पर जेमिमाह ने एक और चौका जड़ दिया। इस ओवर में 10 रन बने।
RCB VS DC Live: 16 ओवर की समाप्ति के बाद डीसी ने 177 रन बनाए
16वें ओवर में गेंदाबजी करने एलिस पेरी आई। बता दें कि क्रीज पर बैटिंग करने के लिए दो नए बल्लेबाज जेमिमाह रॉड्रिग्स और मरीजान काप का आगमन हुआ है। काप ने दूसरी गेंद पर चौका बटोरा। वहीं, काप ने छठी गेंद पर एक शानदार छक्का जड़ दिया। इस ओवर में 13 रन बने।
डीसी के दोनों सलामी बल्लेबाज आउट, नाइट ने दिया DC को दोनों झटका
15वें ओवर में गेदबाजी करने हेदर नाइट आई। नाइट की पहली फुल टॅास गेंद पर लानिंग ने एक शानदार चौका जड़ दिया। वहीं, दूसरी गेंद पर लानिंग ने एक और चौका जड़ा। तीसरी गेंद पर आरसीबी को पहली कामयाबी मिली। नाइट ने लानिंग को क्लीन बोल्ड कर दिया। मेग लानिंग 43 गेंदो पर शानदार 72 रन बनाकर आउट हुई।
इस ओवर की पांचवी गेंद पर शेफाली बर्मा भी आउट हो गई। शेफाली ने शानदार 84 रन की पारी खेली। दिल्ली के दोनों ओपनर अब आउट हो चुकी हैं।
RCB VD DC Live: 14 ओवर की समाप्ति के बाद डीसी ने 153 रन बनाए
14वें ओवर में गेंदबाजी करने एलिस पेरी आई। पहली गेंद पर शेफाली वर्मा ने बैकफुट पंच करते हुए सिंगल बटोरे। चौथी गेंद पर शेफाली वर्मा ने चौका जड़ दिया। पांचवी गेंद पर शेफाली ने सिंगल बटोरे। इस ओवर में 8 रन बने।
RCB VS DC Live: 13 ओवर के बाद डीसी ने 145 रन बनाए
13वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए प्रीति घोष आई। प्रीति की पहली गेंद पर लानिंग ने डीप बैकवर्ड प्वाइंट की ओर चौका लगा दिया। तीसरी गेंद पर लानिंग ने एक और चौका लगाया। इस ओवर में 10 रन बने।
RCB VS DC: 12 ओवर के बाद डीसी ने 135 रन बनाए
12वें ओवर में गेंदबाजी करने रेणुका सिंह आई। पहले ही गेंद पर शेफाली ने डीप स्कायर लेग की ओर खेलकर चौका जड़ दिया। पांचवी गेंद पर शेफाली ने एक और चौका लगाया। अंतिम गेंद पर शेफाली ने इस ओवर का तीसरा चौका जड़ दिया। इस ओवर में 16 रन बने।
RCB VS DC Live: लानिंग ने भी किआ अपना अर्धशतक पूरा
11वें ओवर में गेंदबाजी करने हेदर नाइट आई। इस ओवर की तीसरी गेंद पर लानिंग ने चौका जड़ दिया। इस चौके के साथ लानिंग ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके बाद पांचवी गेंद पर शेफाली वर्मा ने छक्का जड़ दिया। इस ओवर में 14 रन बने।
शेफाली वर्म का अर्धशतक पूरा
डीसी की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने लीग के पहले मैच में ही शानदार अर्धशतक जड़ दिया है। शेफाली ने 32 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा।
RCB VS DC Live: 10 ओवर की समाप्ति के बाद डीसी ने 105 रन जोड़े
10वें ओवर की पहली गेंद को लानिंग ने थर्ड मैन की ओर खेलकर चौका बटोर लिया। वहीं, अंतिम गेंद पर शेफाली वर्मा ने चौका जड़ दिया। इस ओवर में 10 रन बने।
RCB VS DC Live: 9 ओवर की समाप्ति के बाद डीसी ने 94 रन बनाए
9वें ओवर की पहली गेंद पर शेफाली वर्मा ने 70 मीटर का एक शानदार छक्का जड़ दिया। वहीं, दूसरी गेंद पर शेफाली ने स्वीप के जरिए चौका जड़ दिया। चौथी गेंद पर लानिंग ने चौका जड़ दिया। इसके बाद आखिरी गेंद पर शेफाली वर्मा ने इस ओवर का दूसरा छक्का जड़ दिया। इस ओवर में 22 रन बने।
RCB VS DC Live: 9 ओवर की समाप्ति के बाद डीसी ने 72 रन बनाए
आठवे ओवर में गेदाबजी करने एक बार फिर प्रति बोस आई। ओवर की पहली गेंद पर लानिंग ने चौका बटोर दिया। वहीं, अगले तीन गेंदों पर 3 सिंगल आए। इस ओवर में 8 रन बने।
RCB VS DC: सातवें ओवर में DC ने बिना विकेट गंवाए 64 रन बनाए
सातवें ओवर में गेंदबाजी करने सोभना आशा को बुलाया गया। पहली गेंद पर लानिंग ने लेग स्टंप की लाइन में चौका जड़ दिया। महज सातवें ओवर में कप्तान मंधाना को छठे गेंदबाज का इस्तेमाल करना पड़ा। सातवें ओवर में 7 रन बने।
RCB VS DC Live: छठे ओवर में टीम ने छुआ 50 का आंकड़ा
छठे ओवर में गेंदबाजी करने सोफी डिवाइन आई। सोफी की दूसरी गेंद पर शेफाली वर्मा ने चौका जड़ दिया। वहीं, दूसरी ओर तीसरी गेंद पर लानिंग ने चौका जड़ा। पांचवी गेंद पर शेफाली वर्मा ने एक और चौका जड़ा। इस ओवर में 20 रन बनाए। 6 ओवर के बाज डीसी ने बिना विकेट गंवाए 57 रन बनाए।
पांच ओवर के बाद डीसी ने बनाए 37 रन
पांचवे ओवर में गेंदाबाजी करने एलिस पेरी आईं। पेरी की दूसरी गेंद वाइड थी। तीसरी गेंद पर शेफाली वर्मा ने सिंगल लिए। चौथी गेंद पर शेफाली वर्मा ने चौका जड़ दिया। इस ओवर में 8 रन बने।
RCB VS DC Live: चौथे ओवर में लगा मैच का पहला छक्का
चौथी ओवर में गेंदबाजी करने स्पिनर प्रीति बोस को लाया गया। ओवर की पहली गेंद पर शेफाली वर्मा ने 74 मीटर का लंबा छक्का जड़ दिया। इसके बाद पांचवी गेंद पर शेफाली ने सिंगल लिए। इस ओवर में 7 रन बने।
RCB VS DC Live: तीन ओवर के बाद डीसी ने बनाए 22 रन
तीसरे ओवर की शुरुआत एक बार फिर रेणुका सिंह ने किया। इस ओवर की चैथी गेंद पर डीप स्क्वायर लेग की ओर खेलते हुए चौका बटोर लिया। इस ओवर में पांच रन बने।
RCB VS DC Live: डीसी के बल्लेबाजों ने जड़े दूसरे ओवर में 3 चौके
दूसरे ओवर की शुरुआत मेगन शुट ने की। ओवर की तीसरी गेंद पर शेफाली वर्मा ने चौका जड़ दिया। वहीं, चौथी गेंद पर शेफाली ने एक रन चुराए। पांंचवी और छठी दोनों गेंद पर लानिंग ने दो शानदार चौके जड़ दिए। दो ओवर के बाद आरसीबी ने बिना विकेट गंवाए 17 रन बनाए।
शेफाली वर्मा और मेग लानिंग ने की पारी की शुरुआत
दिल्ली की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और मेग लानिंग बल्लेबाजी करने आईं। मेन लानिंग ने स्ट्राइक ली। वहीं, गेंदबाजी की शुरुआत रेणुका सिंह ने की। ओवर की तीसरी गेंद पर लानिंग ने एक रन चुराए। पांचवी गेंद पर शेफाली वर्मा ने मिड-विकेट की ओर खेलकर 2 रन बटोरे। पहले ओवर में सिर्फ 3 रन बने।
आरसीबी की प्लेइंग 11
स्मृति मांधना, सोफ़ी डिवाइन, दिशा कसाट, एलिस पेरी, ऋचा घोष, हेदर नाइट, कणिका अहुजा, सोभना आशा, मेगन शुट, प्रीति बोस, रेणुका सिंह
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11
शेफाली वर्मा, मेग लानिंग, मरीजाना काप, जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऐलिस कैप्सी, जेस जॉनासन, तानिया भाटिया, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, टारा नॉरिस
हमारी टीम मैनेजमेंट है शानदार: स्मृति मंधाना
टॅास जीतने के बाद स्मृति मंधाना ने बताया कि पिच पर थोड़ी घास है, जिसकी वजह से गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि टीम में चार विदेशी खिलाड़ी हैं। टीम अच्छी स्थिति में दिख रही है और हमारी टीम मैनेजमेंट भी शानदार है।
रॅायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीता टॅास
रॅायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॅास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
इस मैच के लिए हम हैं पूरी तरह तैयार: शेफाली वर्मा
इस मैच को लेकर शेफाली वर्मा ने कहा, हम इस मैच के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं। टीम के सभी सदस्य एक समूह के रूप में अच्छा कर रहे हैं। हम इस प्रतियोगिता के लिए तैयार हैं। हम एक दूसरे की का आनंद ले रहे हैं। हम जानते हैं कि हम इस टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेल रहे हैं और हम इस मुकाबले में अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करेंगे।
जल्द होगा टॅास
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच में थोड़ी देर में टॅास होने वाला है। सुपर संडे के दिन दोनों टीमों की निगाहें जीत के साथ लीग की शुरुआत करने पर होगी।