GG vs DC Highlights: जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स, एकतरफा मैच में गुजरात को 25 रन से हराया
WPL 2024 GG vs DC Live Score: महिला प्रीमियर लीग 2024 के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 25 रन से हराया। दिल्ली से मिले 164 रन के लक्ष्य के जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 138 रन ही बना सकी।
WPL 2024 GG vs DC Highlights: महिला प्रीमियर लीग 2024 के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 25 रन से हराया। दिल्ली से मिले 164 रन के लक्ष्य के जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 138 रन ही बना सकी।
गुजरात की ओर से एश्ले गार्डनर ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। गेंदबाजी में दिल्ली की तरफ से राधा यादव और जोस जोनासन ने तीन-तीन विकेट झटके।
इससे पहले दिल्ली ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। कप्तान मेग लैनिंग ने अर्धशतकीय पारी खेली। लैनिंग ने 55 रन बनाए। गुजरात की तरफ से मेघना सिंह ने 4 चार में 37 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
GG vs DC Live Score: दिल्ली ने दर्ज की धमाकेदार जीत
दिल्ली कैपिटल्स ने एकतरफा मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 25 रन से हरा दिया है। दिल्ली से मिले 164 रन के लक्ष्य के जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 138 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।
GG vs DC Live Score: गुजरात को लगा आठवां झटका
तरत्रुम पठान को 9 रन के स्कोर पर अरुंधति ने पवेलियन की राह दिखा दी है। गुजरात के हाथ से अब जीत फिसलती दिख रही है। 12 गेंदों में अब 40 रन की दरकार है और दिल्ली की जीत यहां से तय लग रही है।
GG vs DC Live Score: तनुजा भी चलीं पवेलियन
तनुजा कंवर को 13 रन के स्कोर पर राधा यादव ने पवेलियन की राह दिखा दी है। गुजरात को सातवां झटका लग गया है।
GG vs DC Live Score: गार्डनर चलीं पवेलियन
एश्ले गार्डनर की 40 रन की आतिशी पारी का अंत जोस जोनासन ने कर दिया है। गुजरात ने अपना छठा विकेट गंवा दिया है।
GG vs DC Live Score: बोल रहा गार्डनर का बल्ला
एश्ले गार्डनर का बल्ला जमकर बोल रहा है। महज 28 गेंदों पर गार्डनर 40 रन कूट चुकी हैं और दिल्ली की गेंदबाजों पर भारी पड़ रही हैं। गुजरात ने 100 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया है।
GG vs DC Live Score: कैथरीन ब्राइस सस्ते में लौटीं पवेलियन
गुजरात की आधी टीम अब पवेलियन लौट चुकी है। कैथरीन ब्राइस को 3 रन के स्कोर पर राधा यादव ने पवेलियन की राह दिखा दी है।
GG vs DC Live Score: 10 ओवर बाद गुजरात 72/4
10 ओवर का खेल हो चुका है और गुजरात ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 72 रन लगा दिए हैं। एश्ले गार्डनर 24 और केथरीन ब्राइस 3 रन बनाकर खेल रही हैं।
GG vs DC Live Score: गुजरात को लगा चौथा झटका
वेदा कृष्णमूर्ति एकबार फिर बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी हैं। वेदा को महज 12 रन के स्कोर पर राधा यादव ने पवेलियन की राह दिखा दी है।
GG vs DC Live Score: दिल्ली के हाथ लगी एक ओवर में दूसरी सफलता
बेथ मूनी के बाद जोस जोनासन ने फोबे लिचफील्ड को भी पवेलियन की राह दिखा दी है। लिचफील्ड 15 रन बनाकर चलती बनी हैं।
GG vs DC Live Score: गुजरात को लगा दूसरा झटका
गुजरात जायंट्स ने कप्तान बेथ मूनी का बड़ा विकेट गंवा दिया है। मूनी 12 रन बनाकर चलती बनी हैं। 28 के स्कोर पर गुजरात को दूूसरा झटका लगा है।
GG vs DC Live Score: 3 ओवर बाद गुजरात 13/1
3 ओवर का खेल हो चुका है और गुजरात ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 13 रन लगा दिए हैं। बेथ मूनी एक और फोबे लिचफील्ड 11 रन बनाकर खेल रही हैं।
GG vs DC Live Score: शिखा ने दिलाई दिल्ली को पहली सफलता
दिल्ली कैपिटल्स को शिखा पांडे ने दूसरे ही ओवर में बड़ी सफलता दिला दी है। लौरा वाल्वार्ट बिना खाता खोले पवेलियन लौट रही हैं।
GG vs DC Live Score: दिल्ली ने दिया 164 रन का टारगेट
गुजरात के सामने दिल्ली ने 164 रन का लक्ष्य रखा है। मेग लैनिंग ने जहां 55 रन की पारी खेली। वहीं, मेघना ने चार ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट लिए।
GG vs DC Live Score: दिल्ली को लगा सातवां झटका
तुनजा कंवर ने सदरलैंड को आउट कर दिल्ली को छठवां झटका दिया। गार्डनर ने बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़ा। अरुंधति को गार्डनर ने अपने ओवर में शिकार बनाया।
18 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर- 146/7
GG vs DC Live Score: दिल्ली की आधी टीम लौटी पवेलियन
दिल्ली कैपिटल्स की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। जेस जोनासन 11 रन बनाकर आउट हुईं। दूसरे छोर पर एनाबेल सदलैंड का बल्ला लगातार रन उगल रहा है।
16 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर- 139/5, सदरलैंड 19 रन बनाकर खेल रही हैं।
GG vs DC Live Score: दिल्ली को लगा तीसरा झटका
दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग 55 रन बनाकर आउट हुईं। जेमिमा और सदरलैंड क्रीज पर हैं। मेघना ने लैनिंग का शिकार किया।
GG vs DC Live Score: दिल्ली की पारी के 11 ओवर समाप्त
दिल्ली की पारी के 11 ओवर समाप्त हो चुके हैं। अभी तक मामला बराबरी का रहा है। गुजरात के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की है। वहीं, जेमिमा और लैनिंग कमजोर गेंद पर प्रहार करने से नहीं चूक रही हैं।
11 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर- 83/2
GG vs DC Live Score: दिल्ली की तेज शुरुआत
दिल्ली कैपिटल्स ने तेज शुरुआत की है। मेग लैनिंग और एलिस कैप्सी के बीच 37 रन की साझेदारी हो हुई। कैप्सी तेज 27 रन बनाकर आउट हुईं। दिल्ली ने दूसरा विकेट खो दिया है।
7 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर- 58/2, मेग लैनिंग 15 बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
GG vs DC Live Score: दिल्ली को लगा पहला झटका
दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका लगा है। शेफाली वर्मा 13 रन बनाकर कैच आउट हुईं। मेघना ने गुजरात को पहली सफलता दिलाई। एलिस कैप्सी मैदान पर आईं हैं।
GG vs DC Live Score: गुजरात ने जीता टॉस
गुजरात जायंट्स ने जीता टॉस। पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली ने दो बदलाव किए हैं।