RCB vs GG Highlights: एलिसा पैरी ने चौका लगाकर दिलाई आरसीबी को बड़ी जीत, गुजरात को 8 विकेट से रौंदा
WPL 2024 RCB vs GG Highlights: : महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) के पांचवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से पटखनी दी। गुजरात से मिले 108 रन के लक्ष्य को आरसीबी ने 12.3 ओवर में महज 2 विकेट खोकर हासिल किया। टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए 27 गेंदों पर 43 रन की तूफानी पारी खेली।
WPL 2024 RCB vs GG Highlights: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) के पांचवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से पटखनी दी। गुजरात से मिले 108 रन के लक्ष्य को आरसीबी ने 12.3 ओवर में महज 2 विकेट खोकर हासिल किया। टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए 27 गेंदों पर 43 रन की तूफानी पारी खेली।
इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 107 रन लगाए। टीम की ओर से हरलीन देओल ने सर्वाधिक 22 रन बनाए। गेंदबाजी में आरसीबी की ओर से सोफी मोलिनक्स ने तीन और रेणुका सिंह ने दो विकेट झटके। आरसीबी की यह लगातार दूसरी जीत है, जबकि गुजरात को दूसरी हार का मुंह देखना पड़ा है।
RCB vs GG Live Score: बैंगलोर ने दर्ज की धमाकेदार जीत
एलिसा पैरी के चौके के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एकतरफा मुकाबले में गुजरात को 8 विकेट से हरा दिया है। आरसीबी ने 108 रन के लक्ष्य को महज 12.3 ओवर में हासिल कर लिया। बैंगलोर की यह लगातार दूसरी जीत है।
RCB vs GG Live Score: आरसीबी को लगा दूसरा झटका
तुनजा कंवर ने स्मृति मंधाना की तूफानी पारी पर ब्रेक लगा दिया है। मंधाना 27 गेंदों पर 43 रन की आतिशी पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट रही हैं।
RCB vs GG Live Score: जमकर बोल रहा मंधाना का बल्ला
स्मृति मंधाना फुल फॉर्म में नजर आ रही हैं और उनके बल्ले से चौके-छक्कों की बरसात हो रही है। 22 गेंदों पर मंधाना 37 रन कूट चुकी हैं। 7 ओवर बाद आरसीबी ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 56 रन लगा दिए हैं।
RCB vs GG Live Score: बैंगलोर का धमाकेदार आगाज
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत धमाकेदार रही है। 2 ओवर में टीम के स्कोर बोर्ड पर 23 रन लग चुके हैं। सोफी डिवाइन 5 और कप्तान स्मृति मंधाना 17 रन बनाकर खेल रही हैं।
RCB vs GG Live Score: आरसीबी को मिला 108 रन का लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 107 रन लगाए हैं। सोफी मोलिनक्स ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 25 रन देकर तीन विकेट झटके। बल्लेबाजी में गुजरात की ओर से सर्वाधिक 22 रन हरलीन देओल ने बनाए।
RCB vs GG Live Score: मोलिनक्स का चल रहा जादू
सोफी मोलिनक्स की घूमती गेंदों पर गुजरात की बैटर्स नाचती हुई नजर आ रही हैं। मोलिनक्स ने स्नेह राणा को भी पवेलियन भेज दिया है। स्नेह मोलिनक्स के खिलाफ बड़ा शॉट लगाना चाहती थीं, लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हो सका और विकेट के पीछे बचा हुआ काम ऋचा घोष ने कर दिया।
RCB vs GG Live Score: गुजरात को लगा छठा झटका
गुजरात ने अपना छठा विकेट भी गंवा दिया है। मोलिनक्स ने ब्राइस को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई है। ब्राइस सिर्फ 3 रन बनाकर चलती बनी हैं।
RCB vs GG Live Score: गुजरात की आधी टीम लौटी पवेलियन
गुजरात की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। वेयरहम ने एश्ले गार्डनर की पारी का अंत कर दिया है। गार्डनर सिर्फ 7 रन बनाकर चलती बनी हैं। गुजरात की पारी बुरी तरह से लड़खड़ा चुकी है।
RCB vs GG Live Score: 15 ओवर बाद गुजरात 70/4
15 ओवर बीत चुके हैं और गुजरात की हालत खस्ता है। स्कोर बोर्ड पर अभी तक सिर्फ 70 रन ही लगे हैं। गार्डनर 7 और हेमलता 14 रन बनाकर खेल रही हैं।
RCB vs GG Live Score: गुजरात को एक ओवर में लगे दो बड़े झटके
एक ही ओवर में सोफी मोलिनक्स ने गुजरात को दो बड़े झटके दे दिए हैं। वेदा कृष्णमूर्ति के बाद हरलीन देओल भी पवेलियन लौट गई हैं। वेदा 9 और हरलीन 22 रन बनाकर आउट हुई हैं।
RCB vs GG Live Score: 9 ओवर बाद गुजरात 43/2
9 ओवर का खेल हो चुका है और गुजरात जायंट्स ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 43 रन लगा दिए हैं। वेदा कृष्णमूर्ति 9 और हरलीन देओल 17 रन बनाकर खेल रही हैं।
RCB vs GG Live Score: गुजरात को लगा दूसरा झटका
रेणुका सिंह ने फोबे लिचफील्ड को पवेलियन की राह दिखा दी है। लिचफील्ड 5 रन बनाकर चलती बनी हैं। गुजरात को दूसरा झटका 30 के स्कोर पर लगा है।
RCB vs GG Live Score: 6 ओवर बाद गुजरात 30/1
6 ओवर का खेल हो चुका है और गुजरात जायंट्स ने एक विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 30 रन लगा दिए हैं। फोबे लिचफील्ड 5 और हरलीन देओल 13 रन बनाकर खेल रही हैं।
RCB vs GG Live Score: हरलीन देओल की खराब बल्लेबाजी
बेथ मुनी के आउट होने का गहरा प्रभाव गुजरात जायंट्स पर नजर आ रहा है। हरलीन देओल बेहद खराब बल्लेबाजी कर रही हैं। उन्होंने 13 गेंदों में केवल 3 रन बनाए हैं। फोएब लिचफील्ड का हाल भी बुरा है। वो 9 गेंदों में 1 रन बना पाई हैं। गुजरात की टीम पावरप्ले का लाभ नहीं उठा पा रही है। आरसीबी के गेंदबाजों का बोलबाला।
5 ओवर के बाद गुजरात जायंट्स का स्कोर 16/1। हरलीन देओल 3* और फोएब लिचफील्ड 1* रन बनाकर खेल रही हैं।
RCB vs GG Live Score: रेनुका ने किया मुनी का शिकार
रेनुका सिंह ने तीसरे ओवर में गुजरात जायंट्स को जोरदार झटका दिया। सिंह ने तीसरी गेंद पर मुनी को बोल्ड किया। रेनुका सिंह की गेंद पर बेथ मुनी ने ड्राइव करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके बल्ले के अंदरूनी हिस्से से लगकर स्टंप्स पर जा लगी। बेथ मुनी ने 7 गेंदों में दो चौके की मदद से 8 रन बनाए। फोएब लिचफील्ड अब हरलीन देओल का साथ निभाने आईं।
3 ओवर के बाद गुजरात जायंट्स का स्कोर 12/1। हरलीन देओल 3* और फोएब लिचफील्ड 0* रन बनाकर खेल रही हैं।
RCB W vs GG W Live Score: गुजरात की सधी हुई शुरुआत
गुजरात जायंट्स की तरफ से बेथ मुनी और हरलीन देओल पारी की शुरुआत करने उतरी हैं। रेनुका सिंह ने आरसीबी की तरफ से पारी का पहला ओवर डाला। मुनी ने पांचवीं गेंद पर मैच की पहली बाउंड्री जमाई। उन्होंने बैकवर्ड प्वाइंट और कवर प्वाइंट के बीच से शानदार शॉट जमाया। इस ओवर में 5 रन बने।
1 ओवर के बाद गुजरात जायंट्स का स्कोर 5/0। बेथ मुनी 4* और हरलीन देओल 1* रन बनाकर खेल रही हैं।
RCB vs GG Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग 11: सोफिया डिवाइन, स्मृति मंधाना, सब्बिनेनी मेघना, एलिसा पैरी, ऋचा घोष, जॉर्जिया वेयरहम, सोफी मोलिनक्स, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, आशा सोबना, रेणुका ठाकुर।
गुजरात जायंट्स प्लेइंग 11: बेथ मूनी, वेदा कृष्णमूर्ति, हरलीन देओल, फोबे लिचफील्ड, दयालन हेमलता, एश्ले गार्डनर, केथरन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, ली ताहुहु, मेघना सिंह।
RCB vs GG Live Score: आरसीबी की पहले गेंदबाजी
आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यानी गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी।