UPW vs GG Highlights: यूपी ने गुजरात को 6 विकेट से दी मात, ग्रेस हैरिस ने खेली नाबाद अर्धशतकीय पारी
WPL 2024 UPW vs GG: महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के 8वें मैच में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स 6 विकेट से हरा दिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 142 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। यूपी ने 4 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाकर मैच जीत लिया।
WPL 2024 UPW vs GG Highlights: महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के 8वें मैच में यूपी वॉरियर्स की भिड़ंत गुजरात जायंट्स के साथ हुई। यूपी ने गुजरात को 6 विकेट से मात दी। ग्रेस हैरिस ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।
गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 142 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए हैं। टीम की ओर से फोबे लिचफील्ड ने सर्वाधिक 35 रन बनाए, जबकि गार्डनर ने 30 रन बनाए। गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन ने तीन विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। किरण नवगिरे 12 रन बनाकर आउट हो गईं। कप्तान एलिसा हीली 33 रन बनाकर आउट हो गईं। चमारी अटापट्टू ने 17 रन का योगदान दिया। हालांकि, ग्रेस हैरिस ने एक छोर संभाले रखा और अंत तक नाबाद रहीं।
ग्रेस ने नाबाद 60 रन की पारी खेली। वहीं दीप्ति शर्मा 17 रन बनाकर नाबाद लौंटी। तनुज कंवर ने दो विकेट हासिल किया।
UPW vs GG Playing 11:
यूपी वॉरियर्स प्लेइंग 11: एलिसा हीली, किरण नवगिरे, चमारी अटापट्टू, ग्रैस हैरिस, दीप्ति शर्मा, सायमा ठाकुर, श्वेता सहरावत, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, अंजली, राजेश्वरी गायकवाड़।
गुजरात जायंट्स प्लेइंग 11: हरलीन देओल, बेथ मूनी, फोबे लिचफील्ड, लौरा वोल्वार्ट, एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, केथरन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह।
UPW vs GG Live Score: यूपी ने गुजरात को हराया
ग्रेस हैरिस की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर युपी ने गुजरात को 6 विकेट से मात दी। ग्रेस हैरिस ने नाबाद 60 रन बनाए। दीप्ति शर्मा ने नाबाद 17 रन की पारी खेली। तनुजा कंवर को दो विकेट मिले।
UPW vs GG Live Score: यूपी को लगा चौथा झटका
यूपी वॉरियर्स ने रोमांचक मोड़ पर अपना चौथा विकेट खो दिया। ग्रेस हैरिस और दीप्ति शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं। श्वेता दो रन बनाकर आउट हुईं।
13 ओवर के बाद यूपी का स्कोर- 104/4
UPW vs GG Live Score: यूपी वॉरियर्स को लगा तीसरा झटका
यूपी को तीसरा झटका लगा। 17 रन बनाकर चमारी अटापट्टू पवेलियन लौट गई। क्रीज पर ग्रेस हैरिस और श्वेता सेहरावत मौजूद हैं।
10 ओवर के बाद यूपी का स्कोर- 90/3 ग्रेस 25 और श्वेता 2 रन बनाकर खेल रही हैं।
UPW vs GG Live Score: यूपी को लगा पहला झटका
यूपी वॉरियर्स को पहला झटका लगा है। किरण नवगिरे 12 रन बनाकर आउट हो गईं। कप्तान एलिसा हीली और चमारी अटापट्टू क्रीज पर हैं।
5 ओवर के बाद यूपी वॉरियर्स का स्कोर- 46/1
UPW vs GG Live Score: यूपी को मिला 143 रन का लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 142 रन लगाए हैं। टीम की ओर से फोबे लिचफील्ड ने सर्वाधिक 35 रन बनाए, जबकि गार्डनर ने 30 रन का योगदान दिया। यूपी के सामने 143 रन का लक्ष्य है।
UPW vs GG Live Score: गुजरात की आधी टीम लौटी पवेलियन
26 गेंदों में 35 रन की शानदार पारी खेलकर लय में नजर आ रहीं फोबे लिचफील्ड रनआउट होकर पवेलियन लौट रही हैं। गुजरात की आधी टीम अब पवेलियन लौट चुकी है।
UPW vs GG Live Score: गुजरात को लगा चौथा झटका
एश्ले गार्डनर की 17 गेंदों में खेली गई 30 रन की पारी का अंत सोफी एक्लेस्टोन ने कर दिया है। गार्डनर के रूप में गुजरात ने अपना चौथा विकेट 135 के स्कोर पर गंवाया है।
UPW vs GG Live Score: 15 ओवर बाद गुजरात 95/3
15 ओवर का खेल हो चुका है और गुजरात जायंट्स ने 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 95 रन लगा दिए हैं। लिचफील्ड 21 और एश्ले गार्डनर 8 रन बनाकर खेल रही हैं।
UPW vs GG Live Score: हरलीन चलीं पवेलियन
हरलीन देओल की 18 रन की पारी का अंत राजेश्वरी गायकवाड़ ने कर दिया है। गुजरात ने अपना तीसरा विकेट 83 के स्कोर पर गंवा दिया है। हरलीन क्रीज पर सेट लग रही थीं और आखिरी के ओवरों में धमाल मचा सकती थीं।
UPW vs GG Live Score: गुजरात को लगा दूसरा झटका
लौरा वाल्वर्ट की 28 रन की पारी का अंत सोफी एक्लेस्टोन ने कर दिया है। वाल्वर्ट अच्छी लय में दिखाई दे रही थीं।
UPW vs GG Live Score: गुजरात को लगा पहला झटका
सोफी एक्लेस्टोन ने आते के साथ ही यूपी टीम को पहली सफलता दिला दी है। एक्लेस्टोन ने बेथ मूनी को 16 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है। पहला झटका गुजरात को 40 के स्कोर पर लगा है।
UPW vs GG Live Score: लय में मूनी-वोल्वार्ट की जोड़ी
बेथ मूनी और लौरा वोल्वार्ट की जोड़ी ने गुजरात को तूफानी शुरुआत दी है। 5 ओवर में टीम के स्कोर बोर्ड पर 36 रन लग चुके हैं और अच्छी बात यह है कि टीम ने कोई भी विकेट नहीं गंवाया है।
UPW vs GG Live Score: गुजरात की तूफानी शुरुआत
2 ओवर का खेल हो चुका है और गुजरात ने आज तूफानी अंदाज में पारी का आगाज किया है। लौरा वोल्वार्ट 9 गेंदों में 13 रन बना चुकी हैं, जबकि बेथ मूनी 2 रन बनाकर उनका साथ निभा रही हैं।
UPW vs GG Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
यूपी वॉरियर्स प्लेइंग 11: एलिसा हीली, किरण नवगिरे, चमारी अटापट्टू, ग्रैस हैरिस, दीप्ति शर्मा, सायमा ठाकुर, श्वेता सहरावत, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, अंजली, राजेश्वरी गायकवाड़।
गुजरात जायंट्स प्लेइंग 11: हरलीन देओल, बेथ मूनी, फोबे लिचफील्ड, लौरा वोल्वार्ट, एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, केथरन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह।
UPW vs GG Live Score: यूपी की पहले गेंदबाजी
यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यानी गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी।
UPW vs GG Live Score: यूपी बनाम गुजरात
नमस्कार स्वागत है आपका डब्ल्यूपीएल 2024 के एक और मुकाबले में। आज यूपी वॉरियर्स की भिड़ंत गुजरात जायंट्स के साथ होनी है। गुजरात को इस सीजन में अपनी पहली जीत की तलाश है। वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई को मात देने के बाद यूपी के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं।