ZIM vs IRE, 1st T20I: सिकंदर रजा ने गेंद और बल्ले से मचाई धूम, जिंबाब्वे ने रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर आयरलैंड को धोया
जिंबाब्वे और आयरलैंड के बीच गुरुवार को हरारे में पहला टी20 इंटरनेशनल मैच बेहद रोमांचक खेला गया। मेजबान टीम ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल करते हुए एक विकेट से जीत दर्ज की। जिंबाब्वे की जीत के हीरो कप्तान सिकंदर रजा रहे जिन्होंने बल्ले व गेंद दोनों से कमाल किया। रजा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
By Abhishek NigamEdited By: Abhishek NigamUpdated: Fri, 08 Dec 2023 09:44 AM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सिकंदर रजा (तीन विकेट और 65) के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत जिंबाब्वे ने गुरुवार को रोमांचक पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में आखिरी गेंद पर आयरलैंड को 1 विकेट से धोया। हरारे में खेले गए मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए। जवाब में जिंबाब्वे ने आखिरी गेंद पर 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
जिंबाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा को मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मेजबान टीम ने इस जीत के साथ ही तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।
रजा ने खेली कप्तानी पारी
148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिंबाब्वे की शुरुआत मैकार्थी ने बिगाड़ी, जिन्होंने तदीवनाशे मारूमानी (1) को जल्द ही डगआउट लौटाया। इसके बाद जोशुआ लिटिल ने शॉन विलियम्स (4) को क्लीन बोल्ड करके मेजबान को दूसरा झटका दिया। वेस्ली मधेवीरे (25) और कप्तान सिकंदर रजा (65) ने तीसरे विकेट के लिए 32 रन जोड़ते हुए स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया।तभी जॉर्ज डॉकरेल ने मधीवरे को बोल्ड करके आयरलैंड को तीसरी सफलता दिलाई। रजा ने रेयान बर्ल (12) के साथ चौथे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की। तब यंग ने रेयान बर्ल (12) और ब्रायन बेनेट (1) को जल्दी-जल्दी आउट करके जिंबाब्वे पर दबाव बना दिया।यह भी पढ़ें: Sikandar Raza ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले बने जिंबाब्वे के पहले पुरुष क्रिकेटर
मेजबान की हुई वापसी
कप्तान सिकंदर रजा एक छोर पर डटे रहे और उन्हें क्लाइव मडाने (20) का अच्छा साथ मिला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 35 रन जोड़कर मैच को करीब पहुंचाया। रजा की पारी का अंत मार्क एडेर ने किया। रजा ने 42 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 65 रन बनाए। ब्लेसिंग मुजरबानी ने आखिरी गेंद पर दो रन लेकर जिंबाब्वे की जीत पर मुहर लगाई।