ZIM vs PAK: कहां मुंह छुपाओगे पाकिस्तान, जिम्बाब्वे ने पहले वनडे में मात देकर क्रिकेट जगत को चौंकाया
ZIM vs PAK 1st ODI पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों जिम्बाब्वे के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को कहीं का नहीं छोड़ा। जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान टीम को DLS मैथड से 80 रन से हराया। मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों जिम्बाब्वे के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को कहीं का नहीं छोड़ा। जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान टीम को DLS मैथड से 80 रन से हराया।
पाकिस्तान ने चुनी गेंदबाजी
मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे टीम 40.2 ओवर में 205 रन पर ढेर हो गई। जवाब में पाकिस्तान ने 21 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए थे। इसके बाद अचानक से बारिश शुरू हो गई और मुकाबले को रोकना पड़ा।
At Queens Sports Club, Zimbabwe defeat Pakistan by 80 runs (Duckworth-Lewis) in the ODI series opener. 👏#ZIMvPAK #VisitZimbabwe pic.twitter.com/icUAHmP3WD
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) November 24, 2024
रिचर्ड ने बनाए 48 रन
- जिम्बाब्वे की ओर से रिचर्ड नगारवा ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
- उन्होंने 52 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली।
- इस दौरान रिचर्ड ने 5 चौके और 1 छक्का लगाया।
- उनके अलावा सिकंदर रजा ने 39 रन, तदिवानाशे मरुमनी ने 29 रन, शॉन विलियम्स ने 23 रन और ब्रायन बेनेट ने 20 रन की पारी खेली।
- पाकिस्तान की ओर से फैसल अकरम और आगा सलमान ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।
- उनके अलावा आमेर जमाल, मोहम्मद हसनैन और हारिस रऊफ के खाते में 1-1 विकेट आया।
पाकिस्तान की शुरुआत रही खराब
206 रनों के आसान से लग रहे टारगेट को चेज करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। टीम को तीसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने 1 रन बनाया। 17 के स्कोर पर सैम अयूब कैच आउट हुए। उन्होंने 17 गेंदों का सामना किया और 11 रन बनाए।
कामरान गुलाम ने 28 गेंदों पर 17 रन, आगा सलमान ने 4 रन, हसीबुल्लाह खान ने कोई रन नहीं बनाया। इरफान खान ने 15 गेंदों पर 7 रन की पारी खेली। जिम्बाब्वे की ओर से ब्लैसिंग मुज़ारबानी, शॉन विलियम्स और सिकंदर रजा ने 2-2 विकेट चटकाए।