WC Qualifers 2023: जिम्बाब्वे ने दर्ज की वनडे क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत, Team India अब भी शहंशाह
Zimbabwe 2nd biggest Win of ODI cricket आईसीसी वर्ल्ड क्वालिफायर में जिम्बाब्वे का जोरदार प्रदर्शन जारी है। अमेरिका के खिलाफ खेले गए मैच में सीन विलियम्स की कप्तानी में जिम्बाब्वे ने वनडे क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत का स्वाद चखा है। एकतरफा मुकाबले में जिम्बाब्वे ने अमेरिका को 304 रन से रौंदा। अमेरिका की पूरी टीम सिर्फ 104 रन बनाकर ऑलआउट हुई।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Mon, 26 Jun 2023 07:36 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर के 17वें मैच में जिम्बाब्वे ने अमेरिका को 304 रन से रौंदा। जिम्बाब्वे से मिले 409 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में अमेरिका की पूरी टीम महज 104 रन बनाकर सिमट गई। रनों के लिहाज से जिम्बाब्वे ने वनडे क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है।
जिम्बाब्वे के आगे अमेरिका ने टेके घुटने
आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर में जिम्बाब्वे का शानदार प्रदर्शन अमेरिका के खिलाफ भी देखने को मिला। बल्लेबाजी में कप्तान सीन विलियम्स का बल्ला जमकर बोला, तो सिकंदर रजा और रयान बर्ल ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया। विलयम्स ने 174 रन की तूफानी पारी खेली, तो रयान ने महज 16 गेंदों पर 47 रन कूटे। 409 के पहाड़ जैसे लक्ष्य के आगे अमेरिका के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया। अमेरिका ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और 104 रन बनाकर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। गेंदबाजी में भी सिकंदर रजा ने दो विकेट अपने नाम किए।
Highest total for Zimbabwe 💥
Second biggest margin of victory in ODI history 🔥
Utter domination by the hosts against USA in the #CWC23 Qualifier 💪https://t.co/57YqnMFQiH
— ICC (@ICC) June 26, 2023
दूसरी सबसे बड़ी जीत
जिम्बाब्वे ने रनों के लिहाज से वनडे क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत का स्वाद चखा है। इसके साथ ही 300 से ज्यादा रन के अंतर से जीत दर्ज करने वाली जिम्बाब्वे दुनिया की महज दूसरी टीम बनी है। 50 ओवर के फॉर्मेट में सबसे बड़ी जीत टीम इंडिया ने दर्ज की है। भारतीय टीम ने 2023 में ही श्रीलंका को 317 रन से पीटा था।जिम्बाब्वे ने खड़ा किया सबसे बड़ा टोटल
कप्तान सीन विलियम्स की शतकीय पारी के दम पर जिम्बाब्वे ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार 400 रन का आंकड़ा पार किया। अमेरिका के खिलाफ बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 408 रन टांगे। वहीं, जॉयलॉर्ड गम्बी ने भी बेहतरीन बैटिंग करते हुए 78 रन का योगदान दिया। आखिरी के ओवरों में रयान बर्ल ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए सिर्फ 16 गेंदों पर 47 रन कूटे, तो सिकंदर रजा ने 27 गेंदों पर 48 रन जड़े।