CSK vs RCB Predicted Playing 11: सीएसके और आरसीबी पहले मैच में इस Playing 11 के साथ उतर सकते हैं, कीवी खिलाड़ी का होगा डेब्यू!
CSK vs RCB Playing 11 IPL 2024 MA Chidambaram Stadium आईपीएल 2024 का फीवर आज से शुरू होगा। गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि दक्षिण भारत में इनके बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता है और पुराने मुकाबले काफी रोमांचकारी रहे हैं। दोनों टीमें इस प्लेइंग 11 को आजमा सकती हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का फीवर आज से शुरू होगा। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगे। आईपीएल का उद्घाटन मुकाबला रोमांच की हदें पार कर सकता है क्योंकि कागजों पर दोनों टीमें बेहद मजबूत हैं। फैंस का सबसे बड़ा बेस भी इन्हीं दो टीमों का माना जाता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल के 17वें सीजन की ओपनिंग ब्लॉकबस्टर होगी।
रचिन रविंद्र करेंगे डेब्यू
चेन्नई सुपर किंग्स और कप्तान एमएस धोनी को सीजन के आगाज से पहले ही कुछ बड़े झटके लगे हैं। डेवोन कॉनवे इंजरी के चलते उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में रुतुराज गायकवाड़ के साथ पारी का आगाज कौन करेगा, यह बड़ा सवाल रहेगा।यह भी पढ़ें- IPL 2024 schedule: 10 टीमें, 17 दिन और कुल 21 मैच... इस तारीख से शुरू होगा आईपीएल 2024 का घमासान, जानें टूर्नामेंट से जुड़ी हर जानकारी
माना जा रहा है न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचिन रविंद्र रुतुराज का साथ निभाते हुए नजर आ सकते हैं। नंबर तीन की पोजीशन पर धोनी अजिंक्य रहाणे पर भरोसा दिखा सकते हैं, तो चार नंबर पर शिवम दुबे एकबार फिर धमाल मचाना चाहेंगे।
कैसा होगा चेन्नई का पेस अटैक?
सीएसके के पेस अटैक की अगुआई दीपक चाहर करते हुए नजर आएंगे। दीपक का साथ मुस्ताफिजुर रहमान और शार्दुल ठाकुर देते हुए दिखाई देंगे। भले ही चेन्नई का पेस अटैक थोड़ा कमजोर दिख रहा हो, पर टीम के पास स्पिन विभाग में दमदार गेंदबाजों की फौज मौजूद है। महेश तीक्षणा, रविंद्र जडेजा और मोईन अली की फिरकी चेपॉक में बैंगलोर के बल्लेबाजों का सिर घूमा सकती है।आरसीबी की किस्मत पलटेगा स्टार ऑलराउंडर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस बार कागज पर बेहद मजबूत दिख रही है। बल्लेबाजी में विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल की तिकड़ी के साथ-साथ रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक के रूप में टीम के पास दमदार बैटिंग अटैक है। इसके साथ ही कैमरून ग्रीन के आने से टीम की ताकत दोगुनी हो गई है। ग्रीन बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंद से भी मैच का रुख पलट सकते हैं।