Ind vs Aus Final Playing 11: भारतीय टीम आज इस Playing 11 के साथ संभाल सकती है मैदान, ऑस्ट्रेलिया को हराना एकमात्र लक्ष्य
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम इस समय शानदार फॉर्म में हैं और टूर्नामेंट में अपने सभी 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है। रोहित शर्मा फाइनल में कोई गलती नहीं करना चाहेंगे और इसी को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान संभाल सकते हैं।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sun, 19 Nov 2023 12:41 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND vs AUS Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम इस समय शानदार फॉर्म में हैं और टूर्नामेंट में अपने सभी 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है। रोहित शर्मा फाइनल में कोई गलती नहीं करना चाहेंगे और इसी को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान संभाल सकते हैं।
रोहित खेलेंगे फाइनल में मास्टर स्ट्रोक
वर्ल्ड कप 2023 में कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन के साथ ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की है। हार्दिक के बाहर होने के बाद रोहित ने हर मुकाबले में सेम ग्यारह खिलाड़ियों के साथ ही मैदान पर उतरे हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में भारतीय कप्तान मास्टर स्ट्रोक खेलने की तैयारी में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले खिताबी मुकाबले में आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की सभी खबरें एक जगह पढ़ने के लिए क्लिक करें
सिराज पर गिर सकती है गाज
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जिस पिच पर फाइनल मैच खेला जाना है, उस पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलने की संभावना जताई जा रही है। दूसरी बात यह भी है कि अश्विन का रिकॉर्ड भी अहमदाबाद और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा से ही जोरदार रहा है।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS Final: 2003 का होगा हिसाब चुकता, खत्म होगा 12 साल का इंतजार; ये 5 खिलाड़ी बनाएंगे Team India को वर्ल्ड चैंपियन!
अश्विन की अगर प्लेइंग इलेवन में एंट्री होती है, तो मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है। फाइनल जैसे बड़े मैच में अश्विन का अनुभव भी रोहित के काम आ सकता है। अश्विन को नेट्स में जमकर प्रैक्टिस करते हुए भी देखा गया है। वहीं, सिराज का प्रदर्शन भी पिछले कुछ मैचों में खास नहीं रहा है।