Move to Jagran APP

IND vs ENG Playing 11: Bumrah की होगी वापसी, इन दो खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता! धर्मशाला में ऐसी होगी Team India की प्लेइंग 11

वर्कलोड की वजह से चौथे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था। पांचवें टेस्ट में अब बुमराह वापसी के लिए तैयार हैं। बुमराह का प्रदर्शन इस सीरीज में अब तक लाजवाब रहा है। तीन मैचों में भारतीय तेज गेंदबाज 17 विकेट अपने नाम कर चुका है। बुमराह की वापसी से टीम इंडिया का पेस अटैक काफी मजबूत होगा।

By Shubham Mishra Edited By: Shubham Mishra Updated: Tue, 05 Mar 2024 03:54 PM (IST)
Hero Image
IND vs ENG: टीम इंडिया पांचवें टेस्ट में प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्लीIND vs ENG Playing 11: पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी भारतीय टीम सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। चौथे टेस्ट में आराम करने के बाद जसप्रीत बुमराह की प्लेइंग इलेवन में वापसी होगी। बुमराह के लिए आकाश दीप या मोहम्मद सिराज में से किसी एक को जगह बनानी होगी।

बुमराह की होगी वापसी

वर्कलोड की वजह से चौथे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था। पांचवें टेस्ट में अब बुमराह वापसी के लिए तैयार हैं। बुमराह का प्रदर्शन इस सीरीज में अब तक लाजवाब रहा है। तीन मैचों में भारतीय तेज गेंदबाज 17 विकेट अपने नाम कर चुका है। बुमराह की वापसी से टीम इंडिया का पेस अटैक काफी मजबूत होगा। बुमराह की वापसी के लिए आकाश दीप या मोहम्मद सिराज में से किसी एक को जगह बनाने होगी।

हालांकि, धर्मशाला में तेज गेंदबाजों को पिच से ज्यादा मदद मिलती है, ऐसे में कप्तान रोहित तीन फास्ट बॉलर्स के साथ उतरने का भी फैसला कर सकते हैं। रोहित अगर तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरते हैं, तो कुलदीप यादव को बाहर बैठना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें- WPL 2024: शीशा तोड़ शॉट जड़ने के बाद घबरा गईं Ellyse Perry, बोली- मेरे पास इंश्योरेंस नहीं...

रजत पर भी गिरेगी गाज!

लगातार दो टेस्ट मैचों में बल्ले से बुरी तरह से फ्लॉप रहे रजत पाटीदार को प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ सकता है। रजत रांची टेस्ट की पहली पारी में महज 17 रन बनाकर आउट हुए थे, जबकि दूसरी इनिंग में रजत बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे। रजत की जगह पर देवदत्त पडिक्कल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के दम पर पडिक्कल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

IND vs ENG संभावित प्लेइंग 11

टीम इंडिया संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, रजत पाटीदार/देवदत्त पडिक्कल, रविंद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरैल, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप/कुलदीप यादव।