IND vs BAN: टेस्ट के बाद टी-20 में करो 'क्लीन स्वीप', 2-0 से अजेय बढ़त ले चुकी है भारतीय टीम
भारतीय टीम तीन मैच की टी20I सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। ग्वालियर में खेले गए पहले टी20I में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। इसके बाद दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20I में भारत ने 86 रन से जीत दर्ज की। अब तीसरा मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 12 अक्टूबर को खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम करने वाली भारतीय टीम जब शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20I मुकाबले में उतरेगी तो उसकी निगाहें यहां क्लीन स्वीप करने पर होंगी। ग्वालियर और दिल्ली में धमाकेदार जीत के बाद सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम इस मुकाबले में बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है।
भारत ने अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देकर इस टी-20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों को अवसर दिया, जिन्होंने मुख्य कोच गौतम गंभीर की रणनीति पर पूरी तरह से अमल करके जीत का जज्बा दिखाया।
जितेश को मिल सकता है मौका
बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने जिस तरह से परिणाम हासिल करने के लिए आक्रामक क्रिकेट खेली उससे टीम के नए दृष्टिकोण का पता चलता है। फिलहाल संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की आरंभिक जोड़ी का प्रदर्शन टीम के लिए थोड़ी चिंता का विषय होगा। सैमसन को पारी शुरू करने का मौका दिया गया, लेकिन केरल का यह विकेटकीपर बल्लेबाज अभी तक इसका लाभ नहीं उठा पाया है।विकेट लेने के बाद जश्न मनाते भारतीय खिलाड़ी, फोटो- BCCI
संजू ने पहेल मैच में 29 और दूसरे मैच में केवल 10 रन ही बनाए थे। ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन यहां बेंच पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे दूसरे विकेटकीपर जितेश शर्मा को भी परख सकता है। हालांकि, अगर संजू को बाहर किया जाता है तो अभिषेक के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा, यह भी देखने वाली बात होगी। इसके अलावा भारतीय टीम प्रबंधन लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और ऑलराउंडर हर्षित राणा को भी मौका देने पर विचार कर सकता है।