IND vs SA 1st T20 Preview: रोहित शर्मा की जगह पर संजू सैमसन की नजरें, डरबन में 3 युवाओं का भविष्य होगा तय!
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत आज से हो रही है। इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। जिनमें से कुछ खिलाड़ी डरबन में खेले जाने वाले पहले टी20 में डेब्यू कर सकते हैं। वहीं संजू सैमसन की नजरें रोहित शर्मा के संन्यास के बाद खाली हुई जगह पर हैं।
डरबन, पीटीआई। भारतीय क्रिकेट जब बदलाव के दौर से गुजर रहा है तब संजू सैमसन, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह और अभिषेक शर्मा जैसे दूसरी श्रेणी के स्टार खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध शुक्रवार से शुरू होने वाली चार टी-20 मैचों की सीरीज में अपनी चमक बिखरे कर राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह मजबूत करने उतरेंगे।
वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम टी-20 विश्व कप के फाइनल में मिली हार का हिसाब चुकाने को बेताब होगी। सैमसन को हाल में बांग्लादेश के विरुद्ध घरेलू टी-20 सीरीज में पारी की शुरुआत करने का अवसर मिला था और तीसरे टी-20 में उन्होंने 47 गेंद पर 111 रन की पारी खेल कर टीम प्रबंधन के निर्णय को सही साबित भी किया।
यह भी पढ़ें- 'कप्तान हमेशा जीतना चाहता है', रोहित शर्मा को लेकर बहुत बड़ी बात कह गए सूर्यकुमार यादव, आलोचकों का किया मुंह बंद
रोहित की जगह पर सैमसन की नजरें
रोहित शर्मा टी-20 प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं और ऐसे में सैमसन दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध सीरीज में कुछ अच्छी पारियां खेल कर इस प्रारूप में भारतीय शीर्ष क्रम में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेंगे। अभिषेक शर्मा के लिए भी यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि जिम्बाब्वे के विरुद्ध जुलाई में हरारे में आकर्षक शतक बनाने के बाद वह रन बनाने के लिए जूझते रहे हैं। उन्हें अपनी जगह पक्की करने के लिए अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी।
वह बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज के रूप में भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। इसी तरह की स्थिति तिलक वर्मा की है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करते हुए अपने प्रदर्शन से प्रभाव छोड़ा था लेकिन इसके बाद वह अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने अब तक जो 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं उनमें उनके नाम पर केवल एक अर्धशतक दर्ज है। उन्होंने अपना आखिरी मैच इस साल जनवरी में अफगानिस्तान के विरुद्ध खेला था। हैदराबाद का यह खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होगा। वह अपनी ऑफ स्पिन का भी बेहतर इस्तेमाल करना चाहेंगे।Trophy Unveiling ✅
— BCCI (@BCCI) November 7, 2024
Captains Photoshoot ✅#SAvIND | #TeamIndia | @surya_14kumar pic.twitter.com/9luB04GoLW
तेज गेंदबाजों पर नजरें
विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के लिए भी यह अच्छा मौका होगा। चक्रवर्ती ने बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट लेकर प्रभावित किया था। चयनकर्ता इस बात पर भी बारीकी से नजर रखेंगे कि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, आवेश खान, विशाक विजयकुमार और यश दयाल दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध कैसा प्रदर्शन करते हैं। अर्शदीप और आवेश को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का अनुभव है जबकि विशाक और दयाल ने घरेलू क्रिकेट और आइपीएल में अच्छे प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाई है।