Move to Jagran APP

Women T20 WC: सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए आयरलैंड के खिलाफ उतरेगा भारत, जीत दर्ज करने पर होगी निगाह

भारत तीन मैचों में चार अंक से इंग्लैंड (तीन मैचों में छह अंक) के बाद दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारत को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।

By AgencyEdited By: Umesh KumarUpdated: Sun, 19 Feb 2023 07:32 PM (IST)
Hero Image
सोमवार को महिला टी20 विश्व कप में भारत का मुकाबला होगा आयरैंड से। फाइल फोटो
नई दिल्ली, पीटीआई। इंग्लैंड से पिछले मैच में मिली हार से भारतीय टीम निराश होगी। महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने की दौड़ में बने रहने के लिए उसकी कोशिश वापसी करके सोमवार को कमजोर आयरलैंड के विरुद्ध बड़ी जीत दर्ज करने की होगी। शनिवार को भारतीय टीम को इंग्लैंड से 11 रन से हार मिली जो उसकी टूर्नामेंट में पहली हार थी।

भारत तीन मैचों में चार अंक से इंग्लैंड (तीन मैचों में छह अंक) के बाद दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम को अब सोमवार को अपने अंतिम ग्रुप मैच में आयरलैंड के विरुद्ध सिर्फ एक जीत की नहीं बल्कि बड़ी जीत की जरूरत होगी, ताकि वह ग्रुप दो से सेमीफाइनल के बचा दूसरा स्थान हासिल कर सके। भारतीय टीम का मौजूदा रन रेट + 0.205 का है, जिसमें उन्हें सुधार करना होगा।

पाकिस्तान भी है सेमीफाइनल की रेस में

पाकिस्तान को शुरुआती मैच में भारत से हार मिली थी, उनके दो मैचों में दो अंक हैं और अगर वे अपने अंतिम दो मैचों में जीत हासिल कर सकते हैं तो उनके पास भी अंतिम चार में जगह बनाने का मौका हो सकता है, लेकिन उनके भी छह अंक होने चाहिए। पाकिस्तान रविवार की रात को वेस्टइंडीज से भिड़ेगा, उसका भारत से बेहतर रन रेट (+1.542) है, हालांकि उन्हें अभी इंग्लैंड से भिड़ना है जिसका रन रेट +1.776 का है।

हर विभाग को करना होगा बेहतरीन प्रदर्शन

वहीं आयरलैंड सभी तीन मैच हारकर पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है। आयरलैंड के विरुद्ध बड़ी जीत दर्ज करने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को आक्रामक खेल दिखाना होगा विशेषकर कप्तान हरमनप्रीत कौर और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को, क्योंकि दोनों ही अभी तक कोई महत्वपूर्ण पारी नहीं खेल सकी हैं।

गेंदबाजी में रेणुका सिंह आयरलैंड के विरुद्ध अपना फार्म बरकरार रखना चाहेंगी, जबकि अनुभवी दीप्ति शर्मा अभी तक भारत की सबसे निरंतर गेंदबाज रही हैं। राजेश्वरी गायकवाड़ अभी तक तीन मैचों में कोई विकेट नहीं ले सकी हैं, उनसे तथा पूजा वस्त्राकर और राधा यादव से भारतीय टीम अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

यह भी पढ़ें- IND W vs WI W: हरमनप्रीत-ऋचा ने भारत को दिलाई टी-20 विश्व कप की दूसरी जीत, वेस्टइंडीज को 6 विकेट से रौंदा

यह भी पढ़ें- अगर किसी खिलाड़ी में क्षमता है तो वह टीम में...रोहित ने ओपनर बल्लेबाज को लेकर कही बड़ी बात