IND vs CAN T20 WC Match Preview: बदलेगा रोहित शर्मा का पार्टनर, कनाडा के खिलाफ पुराने ढर्रे पर लौटेगी टीम इंडिया!
IND vs CAN T20 World Cup Match Preview टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में आज भारतीय टीम की नजर जीत का चौका लगाने पर होगी। टूर्नामेंट के 30वें मुकाबले में टीम इंडिया कनाडा से भिड़ने के लिए तैयार है। यह मैच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जाएगा। हालांकि मैच पर संंकट के बादल मंडरा रहे हैं।
अभिषेक त्रिपाठी, जागरण फ्लोरिडा: न्यूयार्क से 1850 किमी दूर फ्लोरिडा पहुंची भारतीय टीम ने अब फार्म की वापसी और सुपर-8 चरण के मुकाबलों से पूर्व बड़ी जीत दर्ज करने पर लक्ष्य साधा होगा। भारत टी20 विश्व कप के अपने अंतिम ग्रुप ए मैच में शनिवार को यहां कनाडा से भिड़ेगा। टीम यही चाहेगी कि मुकाबले में वर्षा का खलल नहीं पड़े क्योंकि फ्लोरिडा के कई हिस्सों में लगातार वर्षा हो रही है।
तीन मैच में तीन जीत के साथ भारत पहले ही सुपर आठ चरण में जगह बना चुका है। अब उसे आगामी सभी मुकाबले वेस्टइंडीज में खेलने हैं। ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कनाडा के विरुद्ध अतिरिक्त खिलाडि़यों को अवसर दे सकते हैं।
कोहली की फार्म में वापसी आवश्यक
ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम की पिच से गेंदबाजों को शायद न्यूयार्क जितनी मदद नहीं मिले जहां की पिच पर असमान उछाल था और धीमे आउटफील्ड के कारण क्रिकेट से अधिक मैदान और पिच की चर्चा हो रही थी। हालांकि, अब एक बार फिर टीम की नजर फार्म से जूझ रहे स्टार प्रारंभिक बल्लेबाज विराट कोहली पर होगी, जो यही चाहेंगे कि स्थान के बदलने के साथ उनकी किस्मत भी बदल जाए।कोहली के ऊपर से हालांकि इस तथ्य से दबाव कुछ कम होगा कि उनके खराब प्रदर्शन का असर टीम के प्रदर्शन पर अब तक नहीं पड़ा है। यद्यपि, कप्तान रोहित यही चाहेंगे कि टीम के प्रमुख बल्लेबाज की फार्म वापसी हो, इसलिए हो सकता है यशस्वी को अवसर देकर कोहली को वह तीन नंबर पर लेकर आ जाएं।ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: विराट कोहली को मिला धोनी के इस चेले का साथ, बोला- अगले 3 मैचों में ठोक डालेंगे 3 शतक
पंत और सूर्य ने की है भरपाई
कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर रहे कोहली के शीघ्र आउट होने से हालांकि टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल रही और बाद में आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव बन रहा है। रिषभ पंत और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज हालांकि कोहली के खराब प्रदर्शन की भरपाई करने में बहुत हद तक सफल रहे हैं।पंत ने आयरलैंड और पाकिस्तान के विरुद्ध क्रमश: 36 और 42 रन की पारियां खेलकर इन दोनों मैच में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। सूर्यकुमार यादव ने टूर्नामेंट में खराब शुरुआत से उबरते हुए अमेरिका के विरुद्ध महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा। शिवम दुबे ने भी सह मेजबान के विरुद्ध 35 गेंद में 31 रन बनाए जिससे संजू सैमसन पर उन्हें एक बार फिर वरीयता मिलने की आशा है।