Move to Jagran APP

World Cup 2019 AFG vs AUS: अफगानिस्‍तान के खिलाफ आज कहर बरपाएंगे ऑस्‍ट्रेलिया के ये खिलाड़ी

World Cup 2019 AFG vs AUS ऑस्‍ट्रेलिया वर्ल्‍ड कप में आज से अफगानिस्‍तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत कर रही है। ऑस्‍ट्रेलिया के ये की प्‍लेयर्स आज धमाका करने वाले हैं।

By Rizwan MohammadEdited By: Updated: Sat, 01 Jun 2019 12:32 PM (IST)
Hero Image
World Cup 2019 AFG vs AUS: अफगानिस्‍तान के खिलाफ आज कहर बरपाएंगे ऑस्‍ट्रेलिया के ये खिलाड़ी
नई दिल्‍ली, जेएनएन। ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्‍ड कप में ऑस्‍ट्रेलियन टीम 1 जून यानी आज से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। आ‍स्‍ट्रेलिया का पहला मैच अफगानिस्‍तान के खिलाफ ब्रिस्‍टल के काउंटी ग्राउंड में शाम 6 बजे से खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। रिकॉर्ड पर गौर करें तो यह टीम अफगानिस्‍तान पर भारी पड़ती दिखती है। 2015 के वर्ल्‍ड कप मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया ने अफगानिस्‍तान को 275 रनों के भारी अंतर से शिकस्‍त दी थी। आइए जानते हैं ऑस्‍ट्रेलियन टीम के की प्‍लेयर्स के बारे में जो अफगानिस्‍तान की धज्जियां उड़ाने को बेताब हैं।

डेविड वार्नर
ऑस्‍ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करने वाला यह बल्‍लेबाज अफगानिस्‍तान के गेंदबाजों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। आक्रामक अंदाज में बैटिंग करने के लिए मशहूर डेविड वार्नर ने हाल ही में हुए आईपीएल में कई धमाकेदार पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बलबूते ही उनका चयन वर्ल्‍ड कप टीम के लिए हुआ है। 2015 के वर्ल्‍ड कप में इस बल्‍लेबाज ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ रनों की बारिश करते हुए ताबड़तोड़ 178 रन ठोके थे।

स्‍टीव स्मिथ
यह बल्‍लेबाज ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का क्‍लासिक बल्‍लेबाज माना जाता है। स्मिथ और वार्नर बॉल टेंपरिंग के आरोप में एक साल के बैन के बाद टीम में वापस लौटे हैं। स्मिथ का अफगानिस्‍तान के खिलाफ अच्‍छा रिकॉर्ड रहा है। उन्‍होंने 2015 के वर्ल्‍ड कप में अफगानिस्‍तान की धज्जियां उड़ाते हुए ताबड़तोड़ तरीके से 95 रन ठोके थे। टीम के लिए तीसरे नंबर पर बल्‍लेबाजी करने वाला यह खिलाड़ी आज के मैच में अफगानिस्‍तान को हार का स्‍वाद चखाने के लिए बेताब है।

ग्‍लेन मैक्‍सवेल
कम गेंदों में ज्‍यादा रन बनाने के लिए मशहूर यह सीनियर खिलाड़ी विपक्षी टीम के लिए बैटिंग और बॉलिंग दोनों में खतरने की घंटी साबित होता है। आक्रामक बल्‍लेबाजी करने वाले ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने आइपीएल में शानदार प्रदर्शन के बलबूते वर्ल्‍ड कप टीम में जगह बनाई है। विश्‍व के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स की लिस्‍ट में शामिल ग्‍लेन मैक्‍सवेल 90 इनिंग्‍स में 50 अर्द्धशतक अपने नाम रखते हैं। इसके अलावा इस खिलाड़ी के खाते में वनडे में 50 विकेट भी शामिल हैं।

मिचेल स्‍टार्क
ऑस्‍ट्रेलियन टीम का यह सीनियर गेंदबाज लगातार बेहतर परफार्म करने के लिए जाना जाता है। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजी आक्रमण की जान कहे जाने वाले मिचेल स्‍टार्क ने 14 मई को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में 5 ओवर में मात्र 14 रन देकर 2 विकेट झटके थे। अब तक 75 वनडे मैचों में 145 विकेट हासिल कर चुका यह तेज गेंदबाज अफगानिस्‍तान के बल्‍लेबाजों की गिल्ल्यिां उड़ाने को बेताब है।

एडम जंपा
ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण का स्पिन छोर संभालने वाला यह गेंदबाज अफगानिस्‍तान के खिलाफ मैच में अहम रोल निभा सकता है। 2016 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे डेब्‍यू करने वाला यह स्पिनर लेगब्रक गुगली के लिए मशहूर है। अपने डेब्‍यू मैच में जंपा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवा दिया था। आईपीएल में शानदार परफार्मेंस से इस खिलाड़ी ने वर्ल्‍ड कप टीम में जगह बनाई है।

ऑस्‍ट्रेलिया की संभावित प्‍लेइंग इलेवेन
टीम: डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्‍तान), स्‍टीव स्मिथ, शॉन मार्श, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, मार्कस स्‍टॉनिस, एलेक्‍स कैरी, एडम जंपा, मिचेल स्‍टार्क, जैसन बेहरेनडॉर्फ, पैट कमिंस

क्रिकेट की रोचक खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप