आज से वनडे विश्व कप का होगा आगाज, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी कांटे की टक्कर
आज से वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। 10 विश्व स्तरीय मैदानों में अब तक का सबसे उत्कृष्ट वनडे विश्व कप खेला जाएगा। इसकी शुरुआत गुरुवार को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 2019 विश्व कप के दो फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच से होगी। भारत पहला मैच रविवार को चेन्नई में आस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलेगा।
By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Thu, 05 Oct 2023 06:42 AM (IST)
अभिषेक त्रिपाठी, अहमदाबाद। 48 मैच, 45 दिन, 10 देश और 10 विश्व स्तरीय मैदानों में अब तक का सबसे उत्कृष्ट वनडे विश्व कप खेला जाएगा। इसकी शुरुआत गुरुवार को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 2019 विश्व कप के दो फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच से होगी।
जोस बटलर की कप्तानी में खेलेगा इंग्लैंड
पिछले फाइनल में इन दोनों के बीच ऐसा मैच हुआ था कि आइसीसी को ज्यादा बाउंड्री के आधार पर जीतने वाले नियम को बदलना पड़ा था। गत विजेता इंग्लैंड अब इयोन मोर्गन की जगह जोस बटलर की कप्तानी में खेलेगा लेकिन उपविजेता टीम के कप्तान अभी भी केन विलियमसन ही हैं।