Move to Jagran APP

World Cup 2019: मोईन अली बोले- ये है दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज, मैंने अब तक ऐसा कोई और नहीं देखा

England Cricketer Moeen Ali Said इंग्‍लैंड के तेज जोफ्रा आर्चर दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज हैं। यह बात इंग्‍लैंड टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोइन अली ने कही है।

By Rizwan MohammadEdited By: Updated: Sat, 01 Jun 2019 01:56 PM (IST)
Hero Image
World Cup 2019: मोईन अली बोले- ये है दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज, मैंने अब तक ऐसा कोई और नहीं देखा
लंदन, पीटीआई। इंग्‍लैंड के तेज जोफ्रा आर्चर दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज हैं। यह बात इंग्‍लैंड टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोइन अली ने कही है। उन्‍होंने कहा कि अब तक मैने जितने तेज गेंदबाजों को देखा है उनमें से जोफ्रा सबसे तेज बॉल फेंकते हैं। वह अब उभरता हुआ सितारा है। वह बल्‍लेबाज की ताकत भांपकर गेंदबाजी करता है।

इंग्‍लैंड और वेल्‍स में हो रहे 12 वें विश्‍वकप के लिए इंग्‍लैंड ने तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टीम का हिस्‍सा बनाया है। जोफ्रा ने 30 मई को वर्ल्‍ड कप डेब्‍यू किया था। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार विश्‍व कप में उतरे थे। जोफ्रा ने अब तक सिर्फ तीन एकदिवसीय मैच ही खेले हैं। हाल ही में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के कारण उन्‍हें इंग्‍लैंड टीम की प्‍लेइंग इलेवेन का हिस्‍सा बनने का मौका मिला। जोफ्रा ने इस साल हुए आईपीएल में डेब्‍यू करते हुए धारदार गेंदबाजी से विपक्षी बल्‍लेबाजों पर कहर बरपाया था। वह 94 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्‍पीड से गेंद फेंकते हैं।

ऑलराउंडर खिलाड़ी मोइन अली ने कहा कि जोफ्रा आर्चर युवा खिलाड़ी है। वह अच्‍छे बल्‍लेबाजों को गेंदबाजी करना जानता है। उन्‍होंने कहा कि जोफ्रा दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज है। मैंने अपने करियर में उससे तेज गेंदबाजी करते किसी को नहीं देखा है। वह शानदार खिलाड़ी है। वह ऐसा गेंदबाज है जिसकी बदौलत आप ज्‍यादा गेंदें रहते हुए भी कम रन देकर मैच जीत सकते हैं।

बता दें कि इंग्‍लैंड ने वर्ल्‍ड कप का पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की जीत गया। इंग्‍लैंड की इस जीत में सबसे बड़ा हाथ युवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का रहा। इस मैच में जोफ्रा ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए। जोफ्रा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में मात्र 27 रन दिए। जोफ्रा ने इसी साल पिछले महीने मई की 3 तारीख को आयरलैंड के खिलाफ वनडे डेब्‍यू किया है। जोफ्रा के हिस्‍से में अबतक वनडे के कुल 4 मैच हैं। इनमें जोफ्रा अब तक 6 विकेट हासिल कर चुके हैं।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप