Move to Jagran APP

World Cup 2019 NZ vs PAK Expected Playing 11: न्यूजीलैंड की ये प्लेइंग इलेवेन टीम पाकिस्‍तान को चटाएगी धूल

World Cup 2019 New Zealand vs Pakistan Playing 11 वर्ल्ड कप में 26 जून बुधवार को न्‍यूजीलैंड और पाकिस्‍तान के बीच रोमांचक मुकाबला होगा।

By Rizwan MohammadEdited By: Updated: Wed, 26 Jun 2019 06:30 AM (IST)
World Cup 2019 NZ vs PAK Expected Playing 11: न्यूजीलैंड की ये प्लेइंग इलेवेन टीम पाकिस्‍तान को चटाएगी धूल
नई दिल्‍ली, जेएनएन। World Cup 2019 New Zealand vs Pakistan Final Playing 11: इंग्लैंड और वेल्स में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के 12वें संस्‍करण में 26 जून बुधवार को न्‍यूजीलैंड और पाकिस्‍तान के बीच मुकाबला होगा। न्‍यूजीलैंड ने इस वर्ल्‍ड कप में खेले सभी मैच जीते हैं। इस लिहाज से पाकिस्‍तान की अपेक्षा उसका पलड़ा ज्‍यादा भारी दिख रहा है। वहीं, पाकिस्‍तान सेमीफाइनल की रेस में शामिल होने के लिए इस मैच में जी जान लगाने को उतरेगा। लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियम्‍सन इस मैच में टॉम ब्‍लंडेल का वर्ल्‍ड कप डेब्‍यू करा सकते हैं। वहीं, टॉम लाथम को प्‍लेइंग इलेवेन से बाहर बैठाया जा सकता है।

बर्मिंघम के एजबस्‍टन मैदान पर खेला जाने वाला यह मैच रोमांचक साबित हो सकता है। एक तरफ न्यूजीलैंड टीम है जिसने अभी तक खेले सभी मैचों में धमाकेदार जीत दर्ज की है। कीवी टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट, बांग्लादेश को दो विकेट जबकि अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया है। वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्‍तान की टीम 6 मैचों में 2 जीत और 3 हार के साथ जूझ रही है।

पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड का एक एक मैच बारिश के चलते रद्द हो चुका है। दोनों टीमों के प्‍वाइंट्स टेबल पर गौर करें तो न्‍यूजीलैंड शानदार प्रदर्शन के बलबूते 11 अंकों के साथ पहले नंबर पर काबिज है। जबकि, पाकिस्‍तान पाकिस्‍तान 5 अंकों के साथ 7वें स्‍थान पर है। दोनों टीमों के वर्ल्‍ड कप इतिहास के मुकाबलों पर नजर डालें तो 8 मुकाबलों में पाकिस्‍तान ने 6 मैच जीते हैं जबकि न्‍यूजीलैंड 2 मुकाबले जीत सकी है।

इस वर्ल्‍ड के लिहाज से न्‍यूजीलैंड टीम हर मामले में पाकिस्‍तान पर भारी है। दोनों के इस मुकाबले में न्‍यूजीलैंड की जीत का अनुमान 57 प्रतिशत है, जबकि पाकिस्‍तान की जीत का अनुमान 43 प्रतिशत ही है। न्‍यूजीलैंड की प्‍लेइंग इलेवन टीम की बात करें तो टीम के प्रदर्शन को देखते बदलाव नहीं होना चाहिए। लेकिन कप्‍तान टीम की मजबूत स्थिति को देखते हुए पिछले मैचों में बाहर बैठाए गए टॉम ब्‍लंडेल

का वर्ल्‍ड कप डेब्‍यू करा सकते हैं। उन्‍हें टॉम लाथम की जगह शामिल किया जा सकता है। कप्‍तान केन विलियम्‍सन, विस्‍फोटक बल्‍लेबाज रॉस टेलर और खतरनाक तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्‍ट मजबूत फार्म में चल रहे हैं। यह खिलाड़ी विपक्षी टीम की बखिया उधेड़ने को तैयार हैं। न्‍यूजीलैंड की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

टीम: मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियम्‍सन (कैप्‍टन) , रॉस टेलर, टॉम ब्‍लंडेल (विकेटकीपर), जेम्‍स नीशम, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्‍ट, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्‍यसन।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप