Move to Jagran APP

Rinku Singh के साथ हुई नाइंसाफी? बल्ले से धमाल मचाने के बावजूद किया गया नजरअंदाज; पूर्व ऑलराउंडर का भी टूटा दिल

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया। मुख्य टीम में विस्फोटक युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को मौका नहीं मिला। रिंकू को मुख्य टीम में शामिल न किए जाने पर भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि रिंकू सिंह को इस टीम में होना चाहिए था। वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं।

By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 30 Apr 2024 05:24 PM (IST)
Hero Image
T20 World Cup 2024। रिंकू सिंह को मुख्य टीम में शामिल नहीं किया गया।(फोटो सोर्स: पीटीआई)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ICC T20 World Cup 2024। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आज टीम इंडिया का एलान हो गया। बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगा दी है। केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन उन्हें मुख्य टीम में जगह नहीं दी गई है। उन्हें बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम में रखा गया है। रिंकू को मुख्य टीम में शामिल न किए जाने पर उनके फैंस काफी दुखी हैं।

इरफान पठान ने जताई नाराजगी 

रिंकू को मुख्य टीम में शामिल न किए जाने पर भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि रिंकू सिंह को इस टीम में होना चाहिए था। पठान ने ट्वीट कर कहा कि टीम चुने जाते वक्त रिंकू सिंह के पिछले प्रदर्शन को ध्यान में रखा जाना चाहिए था।

उन्होंने एक्स पर लिखा, मुझे लगता है कि टीम इंडिया के लिए रिंकू सिंह ने हालिया प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए था।"

सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

रिजर्व - शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।