Move to Jagran APP

मोमोज की चटनी मांगने पर दुकानदार ने मारी रॉड

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : राजधानी में लोग छोटी-छोटी बातों पर आपा खोते जा रहे हैं। ताजा माम

By Edited By: Updated: Fri, 15 May 2015 12:35 AM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली :

राजधानी में लोग छोटी-छोटी बातों पर आपा खोते जा रहे हैं। ताजा मामला त्रिलोकपुरी का है जहां मोमोज की चटनी मांगने पर एक दुकानदार ने ग्राहक के सिर पर रॉड से वार कर दिया। पुलिस ने पीड़ित युवक मामचंद (24) के बयान के आधार पर आरोपी दुकानदार कमल और उसके बेटे आकाश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक मामचंद त्रिलोकपुरी स्थित मकान संख्या 31/64 में परिवार के साथ रहता है। गत 13 मई की रात तकरीबन 09.30 बजे मोमोज खरीदने के लिए वह त्रिलोकपुरी के 31 ब्लाक स्थित कमल की दुकान पर गया था। मोमोज लेने के बाद जब मामचंद ने कमल से चटनी का एक और पैकेट मांगा तो दुकानदार ने इससे इन्कार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। इस पर कमल और उसका बेटा आकाश पीड़ित के साथ गाली-गलौच करने लगे। देखते ही देखते उनके बीच हाथापाई शुरू हो गई। मामला बढ़ता देख मामचंद ने वहां से निकलने की कोशिश की तभी आकाश ने उसे पकड़ लिया और कमल ने उसके सिर पर रॉड से वार कर दिया। इससे पीड़ित मौके पर ही बेहोश हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे मयूर विहार फेज-एक स्थित कुकरेजा नर्सिग होम में भर्ती कराया। पीड़ित की हालत स्थिर बताई जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।