Move to Jagran APP

एजुकेशन लोन 10 लाख तक, गारंटर बनेगी सरकार

------------------ राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : मनचाहे कॉलेज व कोर्स में दाखिले के लिए अत्यधिक फीस बा

By Edited By: Updated: Thu, 04 Jun 2015 08:30 PM (IST)
Hero Image

------------------

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : मनचाहे कॉलेज व कोर्स में दाखिले के लिए अत्यधिक फीस बाधा नहीं बनेगी। छात्रों को 10 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन दिलाने में दिल्ली सरकार मदद करेगी। सरकार ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। प्रस्ताव के अनुसार छात्र बैंक से 10 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन ले सकेंगे और दिल्ली सरकार गारंटर बनेगी। एजुकेशन लोन सरकारी कालेजों के अलावा मान्यता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थानों से भी पढ़ाई करने के लिए लिया जा सकेगा।

शिक्षा मंत्री व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को कई कॉलेजों के छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने पहले उनकी समस्याएं सुनीं फिर सरकार के प्रस्ताव के बारे में बताया। फिलहाल दिल्ली के छात्रों को ही एजुकेशन लोन देने की बात कही गई है। इस पर जब कुछ छात्रों ने कहा कि अन्य राज्यों से दिल्ली पढ़ाई के लिए आए छात्रों को भी यह सुविधा मिलनी चाहिए तो सिसोदिया ने इस सुझाव पर विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि 12वीं पास दिल्ली का कोई छात्र डिग्री व डिप्लोमा कोर्स के लिए कहीं दाखिला लेता है तो ट्यूशन व हॉस्टल फीस देने के लिए वह एजुकेशन लोन ले सकता है। इसके लिए उसे बैंक के साथ-साथ दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में आवेदन देना होगा। आवेदन के साथ 12वीं की मार्कशीट व आवास प्रमाण पत्र भी देना होगा। किसी भी आवेदन को अस्वीकार नहीं किया जाएगा। दिल्ली सरकार एक छात्र को अधिकतम 10 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन दिलाने के लिए बैंक में गारंटर बनेगी। पढ़ाई पूरी करने के एक साल बाद लोन को 15 वर्ष की अवधि तक चुकाने की सुविधा होगी। एजुकेशन लोन बैंकों द्वारा निर्धारित दरों पर ही मिलेगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।