आवेदन प्रक्रिया खत्म, कटऑफ का इंतजार
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2015-16 में स्नातक की 54 हजार सीटों
By Edited By: Updated: Mon, 15 Jun 2015 08:29 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2015-16 में स्नातक की 54 हजार सीटों पर दाखिले की आनलाइन-ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया सोमवार को पूरी हो गई। बीते साल की तरह इस बार भी रिकॉर्ड बना। शाम पांच बजे तक ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया के तहत 2 लाख 84 हजार 635 आवेदन आए, जबकि बीते साल यह आंकडा 2 लाख 79 हजार 700 था। अंतिम दिन ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया के तहत आठ कॉलेज केंद्रों पर शाम चार से पांच बजे तक जबकि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के जरिए बारह बजे तक आवेदन स्वीकार किए गए। अब 25 जून को आने वाली कटऑफ लिस्ट का इंतजार शुरू हो गया है।
सोमवार को ऑफलाइन आवेदन के इच्छुक विद्यार्थी आठ केंद्रों पर सुबह आवेदन खिड़की खुलने से पहले ही लाइन में लग गए थे। सभी का एक ही मकसद था बस किसी तरह से फार्म जमा हो जाए। काफी ऐसे भी छात्र रहे जो अपने पहले फार्म की गलतियों व कमियों को दूर करने के लिए दोबारा फार्म जमा करने पहुंचे। कई छात्र ऐसे भी रहे जिन्होंने शाम चार से पांच बजे तक फार्म जमा कराए। सबसे ज्यादा भीड़ उत्तरी परिसर स्थित खालसा कॉलेज केंद्र, राजधानी कॉलेज केंद्र और श्यामलाल कॉलेज केंद्र पर देखने को मिली। सभी केंद्रों पर ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया शाम पांच बजे तक पूरी कर ली गई। ऑनलाइन ने ऑफलाइन को पीछे छोड़ा ऑनलाइन आवेदन को बढ़ावा देने के उद्देश्य में विश्वविद्यालय प्रशासन सफल रहा। ऑफलाइन आवेदन से आठ दिन पूर्व शुरू ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत सोमवार शाम पांच बजे तक रिकॉर्ड 3 लाख 37 हजार 652 विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया और इनमें से 2 लाख 25 हजार 49 ने आवेदन शुल्क जमा कराया। पांच से पंद्रह जून तक चली ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 72 हजार 596 फार्म बिके जबकि 59 हजार 586 फार्म जमा हुए। इस तरह ऑनलाइन आवेदकों का आंकडा ऑफलाइन से चार गुना ज्यादा रहा।
हर सीट पर पांच आवेदक 54 हजार सीटों के लिए आए 284635 आवेदनों के बाद हर सीट पर पाच से ज्यादा आवेदक मैदान में हैं। डीयू के ज्वाइंट डीन, छात्र कल्याण डॉ. मलय नीरव ने बताया कि सोमवार को सभी 8 कॉलेज केंद्रों पर सुबह 9.30 बजे से शाम पांच बजे तक 4913 फार्म बिके व 8149 फार्म जमा हुए। बीते साल 163466 फार्म बिके थे, जिसमें से 124360 फार्म जमा हुए थे। जो ऑफलाइन आवेदन का अब तक का रिकॉर्ड है। ऑनलाइन आवेदन के तहत बीते साल 240611 पंजीकरण हुए थे, जिसमें से 150021 ने ही आवेदन शुल्क जमा किया था। डीन, छात्र कल्याण प्रो जे.एम खुराना ने बताया कि इस बार ऑनलाइन आवेदन को अच्छा रिस्पास मिला है। खासकर बाहरी राज्यों के छात्रों ने घर बैठे आवेदन को महत्व दिया।
-------- आवेदन प्रक्रिया में ऐसे टूटा रिकॉर्ड वर्ष 2013 फार्म बिके-163466 फार्म जमा-126704 ऑनलाइन जमा-130803 कुल फार्म जमा-257507 ----------------------- वर्ष 2014 फार्म बिके-154961 फार्म जमा-124360 ऑनलाइन जमा-150021 कुल जमा-274381 ----------------- वर्ष 2015 फार्म बिके-72596 फार्म जमा-59586 ऑनलाइन जमा-225049 कुल जमा-284634 कब जारी होगी कटऑफ लिस्ट, कब जमा होगी फीस पहली लिस्ट-25 जून(नौ बजे) दाखिले व फीस-25 से 27 जून दूसरी लिस्ट-30 जून(नौ बजे) दाखिले व फीस-30 जून से 2 जुलाई तीसरी लिस्ट-4 जुलाई(नौ बजे) दाखिले व फीस-4 से 7 जुलाई चौथी लिस्ट(जरूरत पर)-9 जुलाई(नौ बजे) दाखिले व फीस-9 से 11 जुलाई पाचवीं लिस्ट(जरूरत पर)-14 जुलाई(नौ बजे) दाखिले व फीस-14 से 16 जुलाई छठी लिस्ट(जरूरत पर)-20 जुलाई(नौ बजे) दाखिले व फीस-20 से 22 जुलाई सातवीं लिस्ट(जरूरत पर)-24 जुलाई दाखिले व फीस-24 व 27 जुलाई दाखिले व फीस जमा करने का समय सुबह की पाली के कॉलेजों में सुबह 9 बजे से 1 बजे तक शाम की पाली के कॉलेजों में शाम 4 बजे से 7 बजे तक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।