Delhi Budget 2018-19ः सदन में अधिकारियों के नहीं खड़े होने पर जमकर हुआ हंगामा
सत्तापक्ष के विधायक हंगामा करने लगे कि अधिकारियों ने सदन का अपमान किया है और शहीदों का अपमान किया है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। जम्मू कश्मीर में शहीद हुए सैनिकों की याद में दिल्ली विधानसभा सदन में दो मिनट के रखे गए मौन पर अधिकारियों के नहीं खड़े होने पर जमकर हंगामा हुआ। बजट भाषण जैसे ही समाप्त हुआ। सत्तापक्ष के विधायक हंगामा करने लगे कि अधिकारियों ने सदन का अपमान किया है और शहीदों का अपमान किया है। इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। जिस पर अध्यक्ष ने भी अधिकारियों को लेकर नाराजगी जताई।
वहीं, इस मुद्दे पर बात करने पर दिल्ली विधानसभा के पूर्व सचिव एस के शर्मा ने कहा कि अगर ऑफीसर्स गैलरी में बैठे अधिकारियों के खड़े होने या न खड़े होने का कोई सवाल उठा रहा है तो से विधानसभा सदन के नियमों के बारे में जानकारी नहीं है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह विधानसभा में सदन के साथ बैठने के लिए विजिटर्स गैलरी हो, पत्रकारों की गैलरी हो या ऑफीसर्स गैलरी हो। ये गैलरी सदन का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में अधिकारियों को जबरन खड़े होने के लिए नहीं कहा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि पूर्व की साहिब सिंह सरकार और शीला दीक्षित सरकार में भी इस तरह के मामले आए थे। मगर जब उस समय रहे अध्यक्षों को बताया गया तो वह समझ गए थे। बता दें कि बजट भाषण शुरू होने से पहले विधानसभा में दो मिनट का मौन रखा गया था। उस समय ऑफीसर्स गैलरी में मुख्य सचिव सहित कई अधिकारी मौजूद थे। जो खड़े नहीं हुए थे।