सीसीटीवी फुटेज व अन्य छात्राओं के बयान हैं अहम, बैड टच के आरोपों की हो रही है जांच
एसपी सिटी ने कहा कि स्कूल के अधिकांश शिक्षकों ने यही बताया कि छात्रा पढ़ने में औसत थी। स्कूल में होने वाली अन्य प्रतियोगिताओं में खास कर डांस में वह अधिक रुचि लेती थी।
नोएडा [जेएनएन]। एल्कॉन पब्लिक स्कूल की छात्रा की खुदकशी के मामले में पहले दिन जांच में सुस्त दिखने वाली पुलिस अब एक-एक आरोपों की जांच कर साक्ष्य एकत्रित कर रही है। छात्रा को अध्यापकों द्वारा बैड टच (गलत तरीके से छूने) और दो विषयों में जानबूझ कर फेल करने (कंपार्टमेंट) के आरोप की जांच पुलिस की प्रमुखता में है। उन दो विषयों (विज्ञान और सोशल साइंस) के परीक्षा की कॉपी एक्सपर्ट से जांच कराने के लिए पुलिस सीबीएसई को पत्र लिखेगी।
साक्ष्य के आधार पर ही शिक्षकों की गिरफ्तारी
एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि कॉलेज की मान्यता सीबीएसई बोर्ड से ही है, लिहाजा सीबीएसई के एक्सपर्ट से ही कॉपी की जांच कराने का निर्णय लिया गया है। इससे परिजन के आरोपों पर सही बात सामने आ सके। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और नौवीं की अन्य छात्राओं से बातचीत कर बैड टच के आरोपों की सत्यता जानी जाएगी। पुलिस अब भी इस स्टैंड पर कायम है कि विवेचना में मिले साक्ष्य के आधार पर ही शिक्षकों की गिरफ्तारी होगी। एसपी सिटी ने कहा कि कोतवाली सेक्टर-24 में तैनात एक सब इंस्पेक्टर को जांच अधिकारी बनाया गया है। जांच में सहयोग के लिए कुछ और पुलिसकर्मी लगाए गए हैं।
एक महिला अध्यापिका पर भी लगे आरोप
जिन दो शिक्षकों पर आरोप लगा है उसमें एक महिला अध्यापिका भी है। दोनों ही शिक्षकों की ड्यूटी रिजल्ट के दिन अलग-अलग जगह थी। प्राथमिक पूछताछ में उन लोगों ने कहा है कि रिजल्ट के दिन छात्रा या उसके पिता से नहीं मिले हैं। बृहस्पतिवार को भी जांच अधिकारी दिल्ली स्थित स्कूल पहुंचे और साक्ष्य एकत्रित करने में लगे रहे।
स्कूल में काफी शांत रहती थी छात्राएसपी सिटी ने कहा कि स्कूल के अधिकांश शिक्षकों ने यही बताया कि छात्रा पढ़ने में औसत थी। स्कूल में होने वाली अन्य प्रतियोगिताओं में खास कर डांस में वह अधिक रुचि लेती थी। कक्षा में वह काफी शांत रहती थी और अन्य छात्र-छात्राओं से ज्यादा लगाव नहीं रखती थी। तीन से चार छात्राएं ही स्कूल में उसकी दोस्त थीं। प्रयास किया जा रहा है कि उन दोस्तों के अलावा सभी छात्राओं से बातचीत हो, जिससे शिक्षकों के व्यवहार के बारे में पूरी जानकारी मिल सके।
छात्रा नर्सरी से ही एल्कॉन स्कूल में पढ़ रही थी। उसके भाई ने भी कक्षा 10 तक पढ़ाई कर दो वर्ष पहले ही एल्कॉन स्कूल छोड़ा है। एसपी सिटी ने बताया कि जांच में पता लगा है कि हर माह होने वाले पैरेंटस टीचर मीटिंग (पीटीएम) में उसके पिता पिछले एक साल में एक बार भी स्कूल नहीं पहुंचे हैं।
एल्कॉन स्कूल की छात्रा ने खुदकुशी से पहले खोला था बड़ा राज, सुनकर चौंक गया सहपाठी
पुलिस ने स्कूल से मांगी यह जानकारी
- छात्रा के विज्ञान और सोशल साइंस की उत्तर पुस्तिका