'कांग्रेस चुनाव के लिए तैयार, 'आप' विधायकों की सदस्यता रद होनी तय है'
कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस चुनाव आयोग के सामने अपना पक्ष रखकर इस केस की सुनवाई निश्चित समयावधि में करने का गुहार लगाएगी।
नई दिल्ली [जेएनएन]। लाभ का पद मामले में अयोग्य करार दिए गए आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों को हाई कोर्ट से राहत मिलने पर कांग्रेस ने कहा है कि वह एक बार फिर से चुनाव आयोग के पास जाने की तैयारी कर रही है। वह आयोग से इस मामले की समयबद्ध तरीके से सुनवाई करने की मांग करेगी।
'आप' विधायकों को खुश होने की जरूरत नहीं
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि हाई कोर्ट ने प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के तहत मामले की दोबारा सुनवाई के लिए कहा है, लेकिन संसदीय सचिव बनाए गए विधायकों द्वारा ली गई सुविधाओं को नहीं नकारा है। इसलिए 'आप' विधायकों को खुश होने की जरूरत नहीं है।
विधायकों की सदस्यता रद होनी तय है
कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस चुनाव आयोग के सामने अपना पक्ष रखकर इस केस की सुनवाई निश्चित समयावधि में करने का गुहार लगाएगी। उन्हें विश्वास है कि चुनाव आयोग सुनवाई करके एक बार फिर विधायकों को आयोग्य घोषित करने का आदेश पास करेगा। आयोग के सामने अभी सुप्रीम कोर्ट जाने का भी रास्ता बचा हुआ है। इन विधायकों की सदस्यता रद होनी तय है।
कांग्रेस चुनाव के लिए तैयार है
माकन ने कहा कि कांग्रेस ने 9 जून, 2016 को चुनाव आयोग में 20 विधायकों को संसदीय सचिव बनाकर लाभ का पद देने के संबंध में याचिका दायर की थी। आयोग ने विधायकों की सदस्यता रद करने में दो साल लगा दिए। कुल 11 बार सुनवाई की गई। विधायकों पर खर्च किए लाखों रुपये का प्रमाण भी है, जबकि जया बच्चन और सोनिया गाधी के मामले में उनको सुनवाई का समय भी नहीं दिया गया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभी भी चुनाव के लिए तैयार है। यदि दिल्ली में 20 विधानसभाओं में चुनाव होते हैं तो 'आप' को इन सीटों पर हार का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: लाभ का पद: विधायकों से हटा अयोग्यता का कलंक, 'आप' के लिए मुश्किल रहे हालात