Move to Jagran APP

फिरोजपुर में आठ अप्रैल को होगी अंकित की रिहाई पर सुनवाई, पाकिस्तान से जुड़े हैं तार

अंकित के पिता ने हापुड़ आकर जमानत कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि संभव है कि आठ अप्रैल को उनका पुत्र गांव वापस आ जाएगा।

By Amit MishraEdited By: Updated: Sat, 24 Mar 2018 02:42 PM (IST)
Hero Image
फिरोजपुर में आठ अप्रैल को होगी अंकित की रिहाई पर सुनवाई, पाकिस्तान से जुड़े हैं तार

हापुड़ [जेएनएन]। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भड़ंगपुर से लापता हुए मानसिक रोगी अंकित के मामले में अब आठ अप्रैल को पंजाब के फिरोजपुर की अदालत में सुनवाई होगी। शुक्रवार को अंकित के पिता ने हापुड़ आकर जमानत कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि संभव है कि आठ अप्रैल को उनका पुत्र गांव वापस आ जाएगा।

पाकिस्तानी रेंजर्स ने अंकित को छोड़ दिया

गौरतलब है कि पहली नवंबर 2017 को गांव भड़ंगपुर के रहने वाले दिनेश शर्मा का पुत्र अंकित संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। 25 दिन बाद गांव में पहुंचे बीएसएफ के हेड कांस्टेबल ने बताया कि उनका पुत्र पाकिस्तान पहुंच गया और वहां के रेंजर्स ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार की मदद से अपने पुत्र को वापस लाने के प्रयास शुरू कर दिए। इस दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स ने अंकित को छोड़ दिया, लेकिन उसे वहां काफी यातनाएं दी गईं।

जमानत कराने का प्रयास

फिलहाल उसे न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। शुक्रवार को उसके पिता ने बताया कि वह फिरोजपुर से हापुड़ आ गए हैं और अपने पुत्र की जमानत कराने का प्रयास कर रहे हैं। इस मामले में आठ अप्रैल को सुनवाई होनी है। उन्हें उम्मीद है कि आठ अप्रैल को उनका पुत्र गांव वापस आ जाएगा। 

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान रेंजर्स के जुल्‍म का शिकार अंकित विवाह के बाद खो बैठा था मानसिक संतुलन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।