Move to Jagran APP

डॉगी ने खुले में की गंदगी तो मालिकों पर होगी सख्त कार्रवाई, देना होगा 500 रुपये का जुर्माना

पशुओं को खुले में शौच के लिए लाने वाले और इन पशुओं को वहां शौच कराने पर लिप्त पाए जाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

By Amit MishraEdited By: Updated: Sat, 24 Mar 2018 04:21 PM (IST)
Hero Image
डॉगी ने खुले में की गंदगी तो मालिकों पर होगी सख्त कार्रवाई, देना होगा 500 रुपये का जुर्माना

नई दिल्ली [जेएनएन]। घर में कुत्ता पाल रखा है और उसे सुबह-शाम शौच के लिए बाहर ले जाते हैं तो सावधान रहें। हो सकता है इसके लिए अगली बार 500 रुपये का जुर्माना भरना पड़े। शुक्रवार को दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने सदन की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिसमें कुत्तों समेत अन्य पालतू जानवरों के सड़क पर शौच कराने पर 500 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है।

बीमारियां फैलने की आशंका

सदन की बैठक में सभी सदस्यों ने पालतू पशुओं को खुले में शौच कराने की जारी प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त की। सदस्यों ने कहा कि कुत्तों और अन्य पशुओं को पालतू बनाकर लोग अपने घरों में रखते हैं, लेकिन घर से बाहर उन्हें खुले में शौच के लिए ले जाते हैं। शौच कराने के बाद पशुओं का मल वहीं बिखरा रहने देते हैं जो आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। इससे लोगों में बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ती है।

अंकुश लगाए जाने की आवश्यकता

मालवीय नगर की पार्षद डॉ. नंदिनी शर्मा के प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदस्यों ने कहा कि पालतू पशुओं को खुले में शौच कराने पर तेजी से अंकुश लगाए जाने की आवश्यकता है। अन्य सदस्यों ने भी हां में हां मिलाते हुए कहा कि इस बारे में उन लोगों को लगातार शिकायतें मिल रही हैं।

500 रुपये का जुर्माना

सदन में महापौर कमलजीत सहरावत ने सदस्यों की चिंताओं में शामिल होते हुए कहा कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है। इसके बाद सदन ने स्वास्थ्य विभाग की समिति के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृति दे दी। महापौर ने कहा कि ऐसे मामलों को रोकने के लिए पालतू पशुओं को खुले में शौच के लिए लाने वाले और इन पशुओं को वहां शौच कराने पर लिप्त पाए जाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामले में 500 रुपये का जुर्माना तय किया गया है।

स्वच्छता सबसे बड़ी प्राथमिकता 

महापौर ने यह भी कहा कि देश की राजधानी दिल्ली और इतने बड़े महानगर के लिए स्वच्छता सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसलिए पालतू पशुओं को खुले में शौच कराने से हतोत्साहित करने के लिए जुर्माना लगाना अत्यंत आवश्यक था। ऐसा किए जाने से बीमारियों की आशंकाओं पर लगाम लगाया जा सकेगा। महापौर ने लोगों से अपने पशुओं को शौच के लिए खुले में नहीं लाने की अपील की है। 

यह भी पढ़ें: नहीं दिया जाता है बजट, दिल्ली सरकार की सड़कों की सफाई नहीं करेगा निगम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।