Move to Jagran APP

अन्ना आंदोलन: रामलीला मैदान में मोबाइल चोरों का आतंक, पुलिस भी है हैरान

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि मोबाइल चोरी होने की कुछ शिकायतें मिली हैं, जिसको लेकर जांच जारी है।

By Amit MishraEdited By: Updated: Sun, 25 Mar 2018 01:47 PM (IST)
Hero Image
अन्ना आंदोलन: रामलीला मैदान में मोबाइल चोरों का आतंक, पुलिस भी है हैरान

नई दिल्ली [जेएनएन]। रामलीला मैदान में चल रहे आंदोलन में लोगों के मोबाइल चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। यहां जुटी भीड़ को देखते हुए जेब तराश सक्रिय हैं। अब तक पांच दर्जन से अधिक मोबाइल चोरी हो गए हैं। ऐसे में अगर आंदोलन शामिल होने के लिए आ रहे हैं तो अपने मोबाइल और पर्स को लेकर सावधान रहें।

पुलिस भी हैरान है

पुलिस को मोबाइल चोरी होने की 25 के करीब शिकायत मिली हैं। कुछ लोगों ने पुलिस के झंझट से बचने के लिए शिकायत नहीं की। इतनी संख्या में मोबाइल चोरी होने को लेकर पुलिस भी हैरान है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि मोबाइल चोरी होने की कुछ शिकायतें मिली हैं, जिसको लेकर जांच जारी है।

आंदोलन को बदनाम करने का प्रयास

वहीं अन्ना कोर टीम के सदस्य नवीन जयहिंद का कहना है कि उन्हें अब तक किसी के भी मोबाइल चोरी होने की जानकारी नहीं मिली है। अगर ऐसा है तो यह बेहद ही हैरानी वाली बात है कि इतना पुलिस बल होने के बाद भी मोबाइल चोरी हो गए। उन्होंने यह भी कहा कि यह आंदोलन को बदनाम करने का भी प्रयास हो सकता है। 

यह भी पढ़ें: रामलीला मैदान में भूखे बैठे अन्‍ना की क्‍या है 5 बड़ी मांग, बोले- AAP पर भरोसा नहीं

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।