Move to Jagran APP

तीन दिवसीय अखिल भारतीय संस्कृत सम्मेलन शुरू, सिसोदिया ने किया उद्घाटन

खिल भारतीय संस्कृत सम्मेलन का उद्घाटन दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया। इसमें देशभर से संस्कृत के विद्वान शामिल होंगे।

By Amit MishraEdited By: Updated: Tue, 27 Mar 2018 08:39 AM (IST)
Hero Image
तीन दिवसीय अखिल भारतीय संस्कृत सम्मेलन शुरू, सिसोदिया ने किया उद्घाटन

नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय संस्कृत सम्मेलन का उद्घाटन दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया। इसमें देशभर से संस्कृत के विद्वान शामिल होंगे।

लोग संस्कृत सीख सकेंगे

सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर दिल्ली संस्कृत अकादमी के सचिव जीतराम भट्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली स्टेट संस्कृत एजुकेशनल काउंसिल गठित करने की तैयारी शुरू कर चुकी है। यहां 70 ऐसे सेंटर खोले जाएंगे, जहां लोग आकर व्यावहारिक संस्कृत सीख सकेंगे।

ये रह मौजूद 

इस दौरान राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के कुलपति प्रो. पीएन शास्त्री, असम संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीपक शर्मा, कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मेहराजुद्दीन मीर, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीयूषकांत दीक्षित और दिल्ली संस्कृत अकादमी की उपाध्यक्षा कांता भाटिया उपस्थित रहीं। 

यह भी पढ़ें: काम की जगह प्रचार पर ध्यान, 29 फीसद बढ़ाया बजट, लगभग 59 करोड़ की हुई वृद्धि

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।