Move to Jagran APP

इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन, खिलाड़ियों के बीच हुए मुकाबले

जिला स्तर की प्रतियोगिता से पहले बच्चों को अभ्यास करने के लिए इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By Amit MishraEdited By: Updated: Mon, 26 Mar 2018 03:23 PM (IST)
Hero Image
इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन, खिलाड़ियों के बीच हुए मुकाबले

गुरुग्राम [जेएनएन]। जिला चेस एसोसिएशन गुरुग्राम की तरफ से आयोजित पहली इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन सेक्टर-45 स्थित श्रीराम ग्लोबल स्कूल में किया गया। जिला एसोसिएशन के महासचिव नरेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में गुरुग्राम, फरीदाबाद, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, राजस्थान के स्कूलों से 158 खिलाड़ी भाग ले रहे थे।

प्रतियोगिता में अंडर-7 में 29, अंडर -9 में 45, अंडर -11 में 46 और अंडर-13 आयु वर्ग में 38 खिलाड़ियों ने भाग लिया है। शर्मा ने कहा कि अगले माह जिला स्तर की प्रतियोगिता से पहले बच्चों को अभ्यास करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

अंडर 7 में समीरा जैन प्रथम, नमन खंडेलवाल दूसरे, आर्यन तिवारी तीसरे, एकांश भंडारी चौथे, दिवित रस्तोगी पांचवे, अर्णव अग्रवाल छठे, अक्षत बंसल सातवें, निमय अग्रवाल आठवें और अथर्व अग्रवाल नौवें स्थान और अंडर 9 में रचित वैद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि और अर्शप्रीत सिंह दूसरे, आन्या अग्रवाल तीसरे और अर्जुन चौथे व आइशा वाधवानी पांचवें, विश्वास चोपड़ा छठे, अथवा श्रीवास्तवा सातवें, अभिनव सिंह आठवें, नायशा सिंह नौवें सथान पर रहे।

यह भी पढ़ें: मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में जौहर दिखाएंगे सिपाही संदीप, मिला मॉडलिंग का ऑफर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।